
कटरीना कैफ और विक्की कौशल अब पति-पत्नी बन चुके हैं. 9 दिसंबर को शादी के बाद दोनों दूसरे ही दिन हनीमून पर रवाना हो गए थे. अब कपल हनीमून से लौट चुका है. शादी के बाद दोनों पहली बार पति-पत्नी के रूप में मुंबई एयरपोर्ट में नजर आए हैं.
कटरीना और विक्की ने पैपराजी से मिलते हुए बड़ी खुशी के साथ उनका अभिवादन किया. इस दौरान कटरीना बेहद खूबसूरत नजर आईं. मांग में सिंदूर, गले में मंगजसूत्र, हाथों में चूड़ा, हल्के गुलाबी रंग का चूड़ीदार में कटरीना का यह मैरिड लुक देख, किसी की नजर नहीं हटेंगी. वहीं विक्की कौशल ने ऑफ व्हाइट शर्ट और पैंट पहना था. दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.
संगीत से शादी तक, कपल ने दिखाई अपनी खुशियों की कहानी
राजस्थान में रॉयल स्टाइल में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद कटरीना और विक्की हर दिन अपनी वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज शेयर कर रहे हैं. मेहंदी, हल्दी, सात फेरे से लेकर शाही पैलेस में रॉयल फोटोशूट तक, इस न्यूलीवेड कपल की तस्वीरें हर तरह छाई हुई है. लोग दुल्हन बनी कटरीना से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. वहीं विक्की का ग्रूम लुक देख फैंस उनपर फिदा हो गए हैं. हर एक तस्वीर उनकी खुशियों का एक नया पन्ना खोलती है.
Vicky Kaushal से शादी के लिए Katrina Kaif ने रखी थी ये शर्त, ऐसे हुई थीं राजी
हनीमून के लिए मालदीव गए थे विक्की-कटरीना!
शादी के बाद 10 दिसंबर को कटरीना और विक्की के घरवाले और गेस्ट मुंबई वापस लौट आए थे. चर्चा थी कि विक्की और कटरीना शादी के बाद हनीमून के लिए मालदीव जा रहे हैं. दोनों को चॉपर में बैठे भी स्पॉट किया गया था. हालांकि उनके हनीमून डेस्टिनेशन का अभी कुछ खुलासा नहीं हुआ है.
दुल्हन बनीं कटरीना, देखते ही रह गए विक्की कौशल, रिएक्शन देखकर कहेंगे Awww
कटरीना और विक्की 6 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आए थे. वे अपनी शादी के लिए राजस्थान रवाना हो रहे थे. अब हफ्तेभर बाद कटरीना और विक्की पति-पत्नी के रूप में मुंबई में लौट रहे हैं. अब तक तस्वीरों में साथ दिखे कपल को सामने से देखने के लिए फैंस एयरपोर्ट पर उनका बेसब्री से इंजतार कर रहे थे.