एक्टर विक्की कौशल और कटीरना कैफ के लंबे समय से डेट करने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. अगस्त 2021 में तो कटरीना कैफ और विक्की कौशल की सगाई की खबरें चर्चा में आई थी. हालांकि, स्टार्स ने इन खबरों को अफवाह बताया. अब विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने कटरीना और विक्की की सगाई की अफवाहों पर रिएक्ट किया है.
विक्की के भाई सनी ने किया रिएक्ट
Film Companion को दिए इंटरव्यू में सनी कौशल ने कहा- ऐसा कुछ नहीं था, सभी जानते थे कि कुछ भी नहीं था. मुझे लगता है कि कुछ घंटे में ही उन्होंने इसे लेकर सफाई भी दे दी थी. हमें नहीं पता कि ये पूरी चीज कैसे शुरू हुई. हम सुबह उठे और देखा कि हर जगह ये खबर चल रही है. और उस वक्त हर किसी का रिएक्शन था कि ये क्या है? ये ऐसा था कि न्यूजपेपर ने कहा कि आज कोई खबर नहीं है तो चलिए इसे ही प्रिंट कर देते हैं.
बिग बॉस 15 में भी दिखेगा सीनियर्स कॉन्सेप्ट! इन 3 एक्स विनर्स के आने की चर्चा
पारस छाबड़ा का क्यों बढ़ गया वजन? बताई वजह, कहा- जल्द लौटेंगे फॉर्म में
वहीं स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा था- मुझे याद है कि विक्की सुबह जिम गया था जब ये अफवाहें आने लगी थीं. जब वो घर लौटा तो मम्मी और पापा ने उससे मजाक में पूछा- अरे यार, तेरी सगाई हो गई मिठाई तो खिला दे. इस पर विक्की ने कहा था- जितनी असली सगाई हुई है, उतनी असली मिठाई भी खा लो.
बता दें कि सनी कौशल इन दिनों अपनी फिल्म शिद्दत के प्रमोशन में लगे हैं. राधिका मदान फिल्म में उनके अपोजिट रोल में हैं.