scorecardresearch
 

कब सामने आएगा विक्की-कटरीना की शादी का वीडियो? नहीं हो रहा इंतजार तो देखिए ये वीडियो

आज का दिन खत्म होते-होते कटरीना कैफ मिसेज कौशल हो जाएंगी. फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी के एक होने को लेकर बेहद खुश हैं. साथ ही दोनों की शादी की तस्वीरों का भी इंतजार किया जा रहा है. अब अमेजन प्राइम ने विक्की कटरीना की शादी को वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement
X
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना-विक्की की हुई शादी
  • अमेजन पर आएगा शादी का वीडियो?

विक्की कौशल और कटरीना कैफ आज शादी के बंधन में बंध रहे हैं. आज का दिन खत्म होते-होते कटरीना कैफ मिसेज कौशल हो जाएंगी. फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी के एक होने को लेकर बेहद खुश हैं. साथ ही दोनों की शादी की तस्वीरों का भी इंतजार किया जा रहा है. इस बीच दोनों के कई वीडियो और उनके बारे में पोस्ट करने में अलग-अलग सोशल मीडिया पेज भी लगे पड़े है. अब अमेजन प्राइम ने विक्की कटरीना की शादी को वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

कटरीना-विक्की की हुई शादी

ये वीडियो विक्की कौशल और कटरीना कैफ को बधाई देने के लिए बनाया गया है. वीडियो में विक्की और कटरीना की अलग-अलग फिल्मों की क्लिप्स को लिया गया है. फिल्म 'राजी' से विक्की कौशल के दूल्हा बने क्लिप को 'जब तक है जान' की कटरीना कैफ के साथ जोड़ा गया है. साथ ही कटरीना को 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में नाचते हुए भी देखा जा सकता है. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding Live Updates: बजने लगे ढोल, गूंजने लगी शहनाई, कुछ देर में निकलेगी विक्की कौशल की बारात

अमेजन पर आएगा शादी का वीडियो?

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'जब तक है जान कि ये जो है बाजी, बस यूं समझो हम भी हैं राजी.' अमेजन प्राइम के इस वीडियो पोस्ट को देखकर फैंस इसपर खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कुछ ऐसे भी हैं, जो इस पोस्ट को उस खबर की पुष्टि मान रहे हैं, जिसमें कहा गया था कि विक्की-कटरीना ने अपनी शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें और वीडियो अमेजन प्राइम को बेची हैं. 

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कंडोम कंपनी ने किया पर्सनल कमेंट, हुआ वायरल

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, 'मतलब प्राइम पर शादी का लाइव स्ट्रीम होगा.' खबर है कि अमेजन प्राइम ने कटरीना-विक्की की शादी के वीडियो-फोटो के राइट्स 80 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. कटरीना कैफ और विक्की कौशल आज राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी कर रहे हैं. इस बीच चारों तरफ इस शादी के ही चर्चे हो रहे हैं. शादी के वेन्यू पर ढोल और शहनाई बजाती सुनाई दे रही है. शादी में बॉलीवुड से नेहा धूपिया और कबीर खान सहित चुनिंदा लोगों को बुलाया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement