scorecardresearch
 

Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी तैयारियां हुईं तेज, सीक्रेट मीटिंग हुई पूरी, होटल में एंट्री बंद

पूरे कार्यक्रम को सीक्रेट रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है. गुरुवार रात को डेकोरेशन टीम ने होटल में आतिशबाजी और अन्य चीजों का रिहर्सल किया था. इसके साथ ही किस जगह पर कौन-सा कार्यक्रम होगा, इसकी अंतिम रूपरेखा बनाई जा रही है. खाने और बाकी चीजों को लेकर सीक्रेट मीटिंग होटल सिक्स सेंस में शुक्रवार को हुई. 

Advertisement
X
विक्की कौशल, कटरीना कैफ
विक्की कौशल, कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिसंबर में कर रहे विक्की-कटरीना शादी
  • राजस्थान में शाही होगा जश्न
  • शादी को लेकर दोनों की टीम कर रही सीक्रेट मीटिंग

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके लिए अलग-अलग इवेंट कंपनियां आखिरी रिहर्सल कर रही हैं. ये शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में होगी. यहां चौथ का बरवाड़ा में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट रिजॉर्ट में कटरीना और विक्की शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी का जश्न 7 से 9 दिसंबर तक चलने वाला है.

Advertisement

सीक्रेट मीटिंग में हो रही प्लानिंग

शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे होटल में अलग-अलग इवेंट्स कंपनियों की सीक्रेट मीटिंग हुई. यह मीटिंग विक्की कौशल और कटरीना कैफ की टीम के साथ शुरू हुई थी. मीटिंग शुरू होने के बाद रोजाना होटल में सब्जी और बाकी सामान ले जाने वालों की एंट्री बंद कर दी गई थी.

चौथ का बरवाड़ा स्थित 700 साल पुराने गढ़ में बने होटल में विक्की कौशल की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच में होगी. इसकी बुकिंग कंफर्म होने के बाद तैयारियां शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक विक्की और कटरीना में से किसी ने भी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

Gossip: Katrina Kaif के लिए राजस्थान से मंगाई गई खास मेहंदी, लाखों में है कीमत

डेकोरेशन और आतिशबाजी को लेकर अपडेट

पूरे कार्यक्रम को सीक्रेट रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है. गुरुवार रात को डेकोरेशन टीम ने होटल में आतिशबाजी और अन्य चीजों का रिहर्सल किया था. इसके साथ ही किस जगह पर कौन-सा कार्यक्रम होगा, इसकी अंतिम रूपरेखा बनाई जा रही है. खाने और बाकी चीजों को लेकर सीक्रेट मीटिंग होटल सिक्स सेंस में शुक्रवार को हुई. 

Advertisement

Gossip: शूटिंग में बिजी विक्की कौशल, शादी की तैयारी में कटरीना की मदद कर रहीं होने वाली सास

इस मीटिंग में मुंबई से 7 लोगों की टीम भी उपस्थित थी. जानकारी के अनुसार, खाने में कौन-सी डिश किस प्रकार दी जानी है इसकी तैयारी की जा रही है. छोटे-छोटे स्टोल भी लगाए गए. दोपहर तक चली इस मीटिंग को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया था. एक या 2 दिन में खाने का पूरा मेन्यू तैयार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर पहले ही तैयारियां की जा चुकी हैं.

इनपुट - सुनील जोशी

 

Advertisement
Advertisement