विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर रखा है. इसमें ज्यादा किसी को शामिल नहीं किया गया है. साथ ही कपल इस बात को लेकर भी काफी सतर्क हैं कि उनकी वेडिंग मीडिया कवरेज से पूरी तरह से दूर रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल के आने की भी खबर है. सनी अपने भाई की शादी में अपनी गर्लफ्रेंड शारवरी वाघ संग नजर आएंगे.
विक्की की शादी में गर्लफ्रेंड संग नजर आएंगे सनी
सनी कौशल और शारवरी वाघ की जोड़ी का खुलासा उस समय हुआ जब बॉयफ्रेंड सनी की फिल्म सिद्दत की स्क्रीनिंग के दौरान वे उन्हें सपोर्ट करने पहुंचीं. दोनों इस दौरान साथ-साथ नजर आए. अब सनी अपने भाई की शादी में भी अपनी गर्लफ्रेंड संग नजर आएंगी. वैसे बता दें कि सनी और शारवरी दोनों ने ही कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. मगर दोनों के अफेयर की अफवाहें हमेशा सुनने को मिलती हैं.
सनी कौशल की गर्लफ्रेंड शारवरी की बात करें तो वे सनी संग एमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द फॉर्गटेन आर्मी- आजादी के लिए' में साथ नजर आई थीं. इसका निर्देशन कबीर खान ने किया था. इसमें सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनकी आर्मी से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं को दिखाया गया था. इस वेब सीरीज के जरिए ही शारवरी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत भी की थी. अब हाल ही में वे सिद्धांथ चतुर्वेदी के अपोजिट फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आई हैं.
कटरीना की शादी में एक्स बॉयफ्रेंड्स की NO Entry! सलमान के बाद रणबीर कपूर को नहीं गया इन्वाइट?
कभी नहीं कपल ने कबूली रिलेशनशिप की बात
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की बात करें तो साल 2020 से ही दोनों की अफेयर की खूब चर्चा देखने को मिली. कपल ने हालांकि कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. वे बहुत कम मौकों पर ही पब्लिकली साथ नजर आए.