scorecardresearch
 

राजस्थान में रॉयल वेडिंग के बाद मुंबई में रिसेप्शन देंगे Vicky kaushal-Katrina kaif!

कपल के करीबी दोस्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कपल शादी की तैयारियों में बेहद बिजी है. गेस्ट से लेकर मैन्यू तक, हर चीज को बारीकी से देखा जा रहा है. वे मुंबई में रिसेप्शन देने की सोच रहे हैं. ताकि जो राजस्थान नहीं आ सके वे कपल  को आशीर्वाद दे सकें. इंडस्ट्री के दोस्तों के अलावा वे मीडिया फ्रेंड्स को भी इंवाइट करेंगे.

Advertisement
X
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9 दिसंबर को शादी करेंगे विक्की-कटरीना
  • राजस्थान वेडिंग के बाद होगा मुंबई में रिसेप्शन
  • इंटीमेट सेरेमनी में होगी कपल की शादी

बॉलीवुड के स्टार कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी नजदीक है. राजस्थान में 9 दिसंबर को कपल हिंदू रीति रिवाजों से शादी करेगा. विक्की-कटरीना की शादी प्राइवेट अफेयर होगी. राजस्थान में रॉयल वेडिंग के बाद कपल मुंबई में आलीशान रिसेप्शन पार्टी देगा.

Advertisement

मुंबई में रिसेप्शन देंगे विक्की-कटरीना!

सूत्र बताते हैं कि विक्की-कटरीना मुंबई में बड़ी रिसेप्शन पार्टी देनी की प्लानिंग कर रहे हैं. मुंबई के रिसेप्शन में उन लोगों को बुलाने का विचार है जो उनकी शादी के लिए राजस्थान ट्रैवल नहीं कर सकते. रिसेप्शन में मीडिया के साथियों को भी इंवाइट किया जाएगा. रिसेप्शन को लेकर अभी वेडिंग प्लानर्स के साथ बातचीत चल रही है. इंवाइट लिस्ट में मेहमानों के नाम शामिल किए जा रहे हैं.

Ranveer singh की 83 के ट्रेलर में दिखी Sachin Tendulkar की झलक, क्या आपने किया नोटिस?
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कपल के करीबी दोस्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कपल शादी की तैयारियों में बेहद बिजी है. गेस्ट से लेकर मैन्यू तक, हर चीज को बारीकी से देखा जा रहा है. वे मुंबई में रिसेप्शन देने की सोच रहे हैं. ताकि जो राजस्थान नहीं आ सके वे कपल  को आशीर्वाद दे सकें. इंडस्ट्री के दोस्तों के अलावा वे मीडिया फ्रेंड्स को भी इंवाइट करेंगे.

Advertisement

कटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट मे शादी करेंगे. इस आलीशान रिसॉर्ट में कपल के लिए सबसे महंगे सुइट बुक किए गए हैं. जहां एक रात का टैरिफ 7 लाख रुपये है. विक्की कटरीना की शादी के फंक्शन 7-9 दिसंबर के बीच होंगे.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding: राजा मानसिंह-रानी पद्मावती सुइट में रुकेंगे विक्की-कटरीना, 1 रात का किराया 14 लाख
 

खबरें हैं कि ट्रैवलिंग को लेकर सख्ती और कोविड प्रोटोकॉल की वजह से विक्की-कटरीना शादी में कम लोगों को इंवाइट करेंगे. मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में नए कोविड नियमों का ध्यान रखा जाएगा, क्योंकि नया ओमाइक्रोन संस्करण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement