scorecardresearch
 

Vicky Kaushal की मां ने होने वाली बहू Katrina Kaif को भेजा दिवाली शगुन, रखी एक्ट्रेस की मनपसंद चीज!

दिसंबर 2021 में दोनों ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्ट्रेस को इस बार दिवाली पर विक्की कौशल की मां ने शगुन भेजा है जो काफी स्पेशल रहा. कटरीना कैफ के लिए यह दिवाली शगुन विक्की कौशल की मां वीना कौशल ने खुद बनाया था.

Advertisement
X
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्की कौशल की तरफ से गया कटरीना को दिवाली शगुन
  • मां वीना कौशल ने खुद किया था तैयार

दिवाली 2021 एक्ट्रेस कटरीना कैफ के लिए काफी स्पेशल रही. फिल्म 'सूर्यवंशी' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और एक्ट्रेस विक्की कौशल संग शादी भी रचाने जा रही हैं. दिसंबर 2021 में दोनों ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्ट्रेस को इस बार दिवाली पर विक्की कौशल की मां ने शगुन भेजा है जो काफी स्पेशल रहा. कटरीना कैफ के लिए यह दिवाली शगुन विक्की कौशल की मां वीना कौशल ने खुद बनाया था. 

Advertisement

विक्की की मां ने भेजा होने वाली बहू के लिए स्पेशल दिवाली शगुन
बॉलीवुड लाइफ को सूत्र ने बताया कि विक्की कौशल की मां वीना कौशल ने दिवाली हैंपर में कटरीना के लिए कुछ खास चीजें शामिल की थीं. भारतीय परंपरा के मुताबिक, होने वाली बहू या दामाद के लिए दिवाली शगुन जाता है. यह तब जाता है जब शादी फिक्स हो जाती है. होने वाली बहू कटरीना कैफ के लिए विक्की के घर से यह शगुन गया था. हैंपर में हैंडमेड चॉकलेट्स थे, क्योंकि एक्ट्रेस को काफी पसंद हैं. इंडियन मिठाई और नमकीन थे. कुछ साड़ियां थीं और जूलरी भी शामिल की गई थी. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को उनकी फेवरेट डार्क चॉकलेट ब्राउनी देकर प्रपोज किया था. एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने रिलेशनशिप पर कहा कि विक्की दिल से काफी रोमांटिक हैं. वह कटरीना कैफ के स्वीट नेचर को काफी पसंद करते हैं. इन दोनों के कॉमन फ्रेंड्स भी शॉक्ड हैं कि दोनों एक-दूसरे से कितना ऑब्सेस्ड हैं. पेनडेमिक और लॉकडाउन के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं. 

Advertisement

शादी से पहले Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने साथ मनाई दिवाली, वायरल तस्वीरें

रिपोर्ट्स का कहना है कि कटरीना महारानी स्टाइल में शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं. साथ ही फाइनेस्ट पारंपरिक जूलरी वह कैरी करना चाहती थीं. उन्हें राजस्थान का कल्चर काफी पसंद है. गेस्ट के रूप में इन्होंने एक राजस्थानी शादी अटेंड की थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी शादी इसी रिवाज में करनी तय की थी. 

 

Advertisement
Advertisement