scorecardresearch
 

चॉल में बीता बचपन-1500 रुपये थी पहली सैलरी, विक्की कौशल बोले- संघर्षों का जश्न मनाना चाहिए...

विक्की कौशल ने का कहना है कि "जब तक जीवन है संघर्ष तो रहेगा ही. किसी को किसी चीज की कमी होगी, तो किसी दूसरे को किसी चीज की. यह जिंदगी का अहम हिस्सा है. लेकिन मेरा मानना है कि जीवन के संघर्षों का जश्न मनाना चाहिए. नहीं तो, हम इंटरव्यू में क्या बात करेंगे.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद किया. वह बताते हैं कि कभी वो चॉल में रहा करते थे. वहीं उनकी पहली सैलरी 1,500 रुपये थी. विक्की भले ही एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं लेकिन इंडस्ट्री में जगह उन्होंने अपनी मेहनत से बनाई है. 

Advertisement

विक्की के फैंस के लिए उनकी जर्नी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है. वह कभी चॉल के 10x10 के कमरे में अपने परिवार के साथ रहते थे. उसके बाद उन्होंने यहां तक का सफर जिस तरह से तय किया, वो सभी के लिए काफी प्रेरणादायक है.

कभी बीता था चॉल में बचपन

अपनी स्ट्रगल से भरे सफर को याद करते हुए विक्की ने पिंकविला से बात की. वो बोले, 'जब मैं चॉल में रहता था, मेरा वहां जन्म ही हुआ था. ऐसे में मुझसे ज्यादा संघर्ष तो मेरे माता-पिता को करना पड़ा था. हम तो बच्चे थे. हमें तो यह भी नहीं पता था कि संघर्ष का मतलब क्या होता है. विक्की आगे कहते हैं, 'मैं अपने संघर्ष को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहूंगा. क्योंकि, सबकी लाइफ में चैलेंज होता है. हो सकता है, मेरी स्थिति किसी और से ज्यादा बेहतर रही होगी, या फिर किसी और की लाइफ मुझ से ज्यादा बेहतर रही होगी. अंत में हम सबको अपनी लाइफ का मीनिंग खुद ही ढूंढना होता है.

Advertisement

जीवन में संघर्ष भी जरूरी है

विक्की कहते हैं, "जब तक जीवन है संघर्ष तो रहेगा ही. किसी को किसी चीज की कमी होगी, तो किसी दूसरे को किसी चीज की. यह तो जिंदगी का हिस्सा है. लेकिन मेरा मानना है कि जीवन के संघर्षों का जश्न मनाना चाहिए. नहीं तो, हम इंटरव्यू में क्या बात करेंगे. अगर बिना संघर्ष के ही आप जीवन में कुछ हासिल करते हैं, तो आपके पास बताने के लिए कुछ नहीं होता.

कितनी थी पहली सैलरी

विक्की कौशल अपने पहली सैलरी के बारे में बात करते हुए कहते हैं, जब मैं थिएटर कर रहा था तो मुझे 1500 रुपये का चेक सैलरी के तौर पर मिला था. वह आगे कहते है, 'तब मैं प्रोडक्शन में काम करता था, एक्टिंग में नहीं. मैं बैकस्टेज काम करता था. शो के बाद, जब मेरे बैग में वह चेक रखा था और मैं स्टेशन पर खड़ा होकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था. मैं बहुत घबरा गया था. मैंने उसे कसकर पकड़ लिया, डर था कि वह कहीं खो न जाए. लेकिन हां, वह मेरी पहली कमाई थी.

विक्की कौशल की पहली सैलरी 1500 रुपये थी लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो, आज वह एक फिल्म में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं. विक्की की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम रोल में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement