scorecardresearch
 

'अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी वो...' आ गया 'छावा', विक्की कौशल रिलीज किया पोस्टर

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म 'छावा' के नए पोस्टर को शेयर किया है. जिसमें वो आग, पानी के बीच एक वीर योद्धा की तौर पर नजर आ रहे हैं. फिल्म 'छावा' में उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज को रोल किया है. इस फिल्म में संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है.

Advertisement
X
'छावा' नया पोस्टर
'छावा' नया पोस्टर

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी का रोल निभाया है. इस फिल्म का टीजर और पोस्टर पहले ही आ चुका है. अब विक्की कौशल ने इस फिल्म से जुड़े कुछ नए पोस्टर को शेयर किया है.  जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है.

Advertisement

विक्की कौशल ने शेयर किया नया पोस्टर

अपने पहले पोस्टर में वे हाथों में तलवार लिए क्रोध में दिख रहे हैं. उनके चारों और आग दिख रहा है.  दूसरे पोस्टर में वो युद्ध के मैदान में दिख रहे हैं. इसमें उनके एक हाथ में तलवार तो दूसरे हाथ में तलवार को रोकने के लिए ढाल है. तीसरे पोस्टर में वो भगवा वस्त्र में दिख रहे हैं. वो अपने हाथ में धनुष-बाण लिए हुए अपने शत्रु पर निशाना साध रहे हैं. अंतिम पोस्टर में विक्की के हाथों में त्रिशूल दिख रहा है. इन सारे पोस्टर में वो एक वीर योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म

एक्टर विक्की ने इसे अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी वो, शेर शिव का, छावा है वो. इस फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगी. तो वहीं, फिल्म 14 फरवरी 2025 यानी वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी.

Advertisement

'छावा'

मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म 'छावा' को प्रोड्यूस किया है. यह एक ऐतिहासिक फिल्म है, जो छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है. संभाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे थे. इस फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी लीड रोल में हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement