scorecardresearch
 

3 साल बाद थिएटर्स में लौट रहे विक्की कौशल, चार फिल्मों से मचाएंगे धमाल, मजेदार हैं आनेवाले प्रोजेक्ट्स

बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग यंग एक्टर्स में से एक विक्की कौशल, लॉकडाउन के बाद से बड़े पर्दे से गायब हैं. इस बीच उनकी दो फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. 3 साल बाद थिएटर्स में लौटने जा रहे विक्की कौशल अब सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि चार फिल्मों के साथ तैयार हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट बहुत सॉलिड नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
विक्की कौशल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
विक्की कौशल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

नेशनल अवार्ड जीत चुके यंग बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटने जा रहे हैं. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की कामयाबी से स्टारडम का नया लेवल पाने वाले विक्की लॉकडाउन के बाद से थिएटर्स से गायब हैं. उनकी आखिरी रिलीज करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी 'भूत: द हॉन्टेड शिप' थी. कोरोना महामारी फैलने से जस्ट पहले 21 फरवरी 2020 को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने थिएटर्स में एवरेज बिजनेस किया था.

Advertisement

इसके बाद से विक्की की दो फिल्में 'सरदार उधम' और 'गोविंदा नाम मेरा' ओटीटी पर रिलीज हुईं. 'सरदार उधम' में विक्की ने काम ने क्रिटिक्स और जनता को हिला कर रख दिया. उनके काम को उनकी करियर बेस्ट परफॉरमेंस भी कहा गया. जबकि 'गोविंदा नाम मेरा' में लोगों को विक्की का कॉमेडी अवतार खूब पसंद आया. लॉकडाउन से पहले 'संजू' और 'उरी' विक्की के लिए वो बड़ी कामयाबी लेकर आई थीं, जो एक यंग एक्टर को स्टार बनाती हैं. 'भूत' ने भले ही बहुत अच्छी कमाई न की हो, लेकिन हॉरर फिल्म में विक्की ने एक बार फिर अपनी सॉलिड परफॉरमेंस से जान भर दी थी. 

'उरी' में विक्की कौशल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

लॉकडाउन के बाद अब होगा विक्की का टेस्ट
विक्की के एक्टिंग टैलेंट और उनकी मेहनत पर तो कभी किसी को शक नहीं रहा. लेकिन लॉकडाउन के बाद से दर्शकों की पसंद और थिएटर्स के माहौल में बड़ा बदलाव आया है. आयुष्मान खुराना जैसे यंग स्टार की फिल्में अच्छे रिव्यू और तारीफ के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पा रहीं. जबकि लॉकडाउन से पहले उनकी 8 फिल्मों ने लाइन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड कह रहा है कि जनता या तो बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्मों के टिकट खूब खरीद रही है. या फिर उन फिल्मों को ज्यादा दर्शक मिल रहे हैं जिन्हें विवाद वगैरह से माहौल मिल रहा है. 

Advertisement

ऐसे में विक्की कौशल का अब बड़ा टेस्ट होना है. लॉकडाउन के बाद से उनकी कोई फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई है, इसलिए ये अंदाजा अभी कोई नहीं लगा पा रहा कि थिएटर्स में उनकी फिल्मों को लेकर दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स रहता है. लेकिन विक्की के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, 2023 के बाकी बचे 7 महीनों में उनकी 4 फिल्में रिलीज हो सकती हैं. इन सभी फिमों को लेकर विक्की के फैन्स और जनरल बॉलीवुड लवर्स में एक्साइटमेंट तो है. अगर इन फिल्मों का कंटेंट भरपूर दमदार हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर भी विक्की धमाल मचा सकते हैं. आइए बताते हैं विक्की की आने वाली फिल्मों के बारे में:

जरा हट के जरा बच के 

'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल, सारा अली खान

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ सारा अली खान नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'लुका छुपी' बनाने वाले डायरेक्टर उतेकर, इस फिल्म में रोमांस, ड्रामा और लाफ्टर का परफेक्ट लेकर आने वाले हैं. फिल्म को एक फैमिली एंटरटेनर के तौर पर पिच किया जा रहा है. ये एक शादीशुदा कपल की कहानी है जो अब डिवोर्स लेना चाहता है. लेकिन इसके पीछे वजह क्या है ये फिल्म में ही पता चलेगा. 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. 

Advertisement

मेरे महबूब मेरे सनम 

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एमी विर्क

विक्की कौशल ने नेटफ्लिक्स की 'द लस्ट स्टोरीज' में करण जौहर के साथ काम किया था. अब वो करण की फिल्म में 'लैला मजनूं' और 'कला' फेम तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे. फिल्म में पंजाबी एक्टर-सिंगर एमी विर्क भी इन दोनों के साथ दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म की कास्टिंग फैन्स को एक्साइटिंग लग रही है. विक्की और तृप्ति के एक्टिंग टैलेंट को तो जनता देख ही चुकी है, एमी विर्क ने भी '83' में अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को इम्प्रेस किया था. ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज के लिए शिड्यूल है. 

द ग्रेट इंडियन फैमिली 

विक्की कौशल, मानुषी छिल्लर

यश राज फिल्म्स के प्रोजेक्ट 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में विक्की के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. फिल्म का शूट देश-विदेश की कई लोकेशंस पर किया गया है और ये रिलीज के लिए तैयार है. 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' टाइटल टेंटेटिव है और इसे बदला भी जा सकता है. फिल्म के बारे में सामने आईं डिटेल्स बताती हैं कि ये एक अनोखे ट्विस्ट और कॉमेडी के साथ फैमिली ड्रामा है. इसमें एक ट्विस्टेड परिवार की कहानी होगी. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये नवंबर तक थिएटर्स में पहुंच सकती है. 

Advertisement

सैम बहादुर

विक्की कौशल, सैम मानेकशॉ

विक्की कौशल के जिन प्रोजेक्ट्स का इंतजार जनता को बहुत बेसब्री से है, 'सैम बहादुर' उनमें से एक है. इंडिया के पहले फील्ड मार्शल रहे स्वर्गीय सैम मानेकशॉ की इस बायोपिक में विक्की लीड रोल निभा रहे हैं. 'राजी' बनाने वालीं डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म से विक्की का फर्स्ट लुक ही बहुत पसंद किया गया था. सैम मानेकशॉ के रोल में विक्की बहुत जम रहे हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी है. 

सेना की वर्दी में 'उरी' जैसी शानदार हिट दे चुके विक्की को 'सैम बहादुर' में देखने के लिए तो दर्शक एक्साइटेड हैं ही. साथ ही, बाकी तीनों फिल्मों में कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का सॉलिड डोज, ग्रैंड स्केल पर बनी बड़ी एक्शन फिल्मों के बीच जनता को एक लाइट फील दे सकता है.

ये सभी फिल्में शूट होकर लगभग तैयार हैं ऐसे में ये मुश्किल ही है कि इनमें से किसी को अगले साल के लिए टाला जाएगा. यानी अगर सब ठीक रहा तो विक्की कौशल 7 महीने में 4 फिल्मों के साथ थिएटर्स में जनता के सामने होंगे. अगर ये फिल्में चलीं, तो दमदार एक्टिंग के लिए खूब सराहे गए विक्की का स्टारडम लेवल भी बहुत मजबूत हो जाएगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement