scorecardresearch
 

'छावा' के लिए विक्की कौशल ने बढ़ाया 25 किलो वजन, शेर जैसा दिखने के लिए की कड़ी मेहनत

फिल्म 'छावा' के लिए विक्की कौशल ने 7 महीने तक अपनी बॉडी पर काम किया था. विक्की ने बताया, 'जब इस फिल्म के लिए मेरे पास ऑफर आया, तब मैं समझ नहीं पाया था कि मैं इस रोल को कैसे कर पाऊंगा. मेरे डायरेक्टर ने कहा कि इसमें शेर की तरह दिखना है. मैं घबरा रहा था कि ये कैसे संभव होगा.'

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मंगलवार, 4 फरवरी को जयपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर डांस किया. अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे विक्की ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया था. फैंस से इंटरेक्शन करते हुए विक्की ने कहा- 'खम्मा घणी जयपुर, यहां आकर जो जोश होता है, मैं बता नहीं सकता. मेरी कोई नई मूवी आए और मैं जयपुर नहीं आऊं, ऐसा हो नहीं सकता. जब भी कोई मूवी रिलीज होती है, उसके प्रमोशन की शुरुआत जयपुर से ही होती है.'

Advertisement

फिल्म 'छावा' के ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज को नाचते हुए दिखाने पर विवाद हुआ था. पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने डांस सीन पर आपत्ति जताई थी. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने चेतावनी दी थी कि अगर फिल्म में कोई आपत्तिजनक सीन रखा गया तो इसे रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. 'छावा' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात कर भरोसा दिया था कि विवादित सीन हटा दिया जाएगा. इसे लेकर विक्की कौशल ने इवेंट में बात की. उन्होंने कहा, 'इस मूवी की स्क्रिप्ट पर टीम ने ढाई साल लगाए हैं. एक-एक ऐतिहासिक तथ्य पर काम हुआ है. इसलिए किसी तथ्य के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते.'

विक्की ने जयपुर से अपने 'हिट' कनेक्शन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'पहले दो बार मैं जयपुर आया था. पहली बार फिल्म जरा हटके जरा बचके के गाने तेरे वास्ते के लॉन्च पर और दूसरी बार फिल्म सैम बहादुर के प्रमोशन के लिए. दोनों फिल्में सुपरहिट रहीं. अब फिल्म छावा लेकर आया हूं. इस बार सुपरहिट से आगे जाना है.'

Advertisement

विक्की ने बताईं फिल्म से जुड़ी 5 बातें

'छावा' फिल्म के चर्चे लगातार हो रहे हैं. इसके ट्रेलर ने दर्शकों का दिल खुश किया था. साथ ही उन्हें फिल्म को लेकर बेसब्र भी कर दिया था. जयपुर पहुंचे विक्की कौशल ने फिल्म को लेकर 5 बड़ी बातें कहीं. उन्होंने फिल्म की रिलीज और कास्ट डिटेल्स शेयर करते हुए बताया, 'मेरी यह फिल्म 14 फरवरी को आ रही है. यह फिल्म हमारे देश के एक महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर है. रश्मिका मंदाना, इसमें महारानी येसूबाई का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास छावा का अडैप्टेशन है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. इसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.'

इवेंट में विक्की ने दूसरी बात ये कही कि वो सबके लिए सरप्राइज लेकर आए हैं. एक्टर बोले, 'हमारी मूवी का टीजर, ट्रेलर और गाना रिलीज हो चुका है. आज मैं आप सबके लिए सरप्राइज लेकर आया हूं. दुनिया में जो अभी तक कहीं नहीं दिखाया गया, वो सबसे पहले जयपुर में दिखाया जाएगा. ट्रेलर जितना बड़ा हिट हुआ है, ये उससे बड़ा हिट होना चाहिए, क्योंकि ये सबसे पहले जयपुर में आया है.' इस दौरान संभाजी महाराज के जयकारे भी लगाए गए.

अपनी इस नई फिल्म के लिए विक्की कौशल ने 7 महीने तक अपनी बॉडी पर काम किया था. ये खुलासा भी एक्टर ने जयपुर के इवेंट में ही किया. विक्की ने बताया, 'जब इस फिल्म के लिए मेरे पास ऑफर आया, तब मैं समझ नहीं पाया था कि मैं इस रोल को कैसे कर पाऊंगा. मेरे डायरेक्टर ने कहा कि इसमें शेर की तरह दिखना है. मैं घबरा रहा था कि ये कैसे संभव होगा. मैंने संभाजी की फोटो देखी, वो बिल्कुल शेर की तरह दिखते थे. मैंने कहा ये नहीं हो पाएगा. फिर मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया. 7 महीने तक अपनी बॉडी पर काम किया और 25 किलो वजन बढ़ाया. इस मूवी की तैयारी 4 साल पहले से शुरू हो गई थी. टीम स्क्रिप्ट पर रिसर्च कर रही थी. ढाई साल लगभग स्क्रिप्ट में लगा. 7 महीने बॉडी बनाने, वजन बढ़ाने और घुड़सवारी सीखने में लगा. 7 महीने तक शूट चला.'

Advertisement

एक्टर ने मराठा इतिहास से कनेक्शन पर भी बात की. इसपर विक्की कौशल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं महाराष्ट्र से हूं. बचपन से मैंने स्कूल की किताबों में मराठा इतिहास को पढ़ा था. इसलिए छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन उनके बेटे संभाजी महाराज भी एक बहुत बड़े योद्धा थे. उनके कैरेक्टर पर काम करना मेरे लिए चैलेंजिंग था.'

Live TV

Advertisement
Advertisement