scorecardresearch
 

जब एक कमरे के घर में रहते थे विक्की कौशल, किचन-बाथरूम भी नहीं था

विक्की कौशल आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं लेकिन विक्की के लिए यहां तक की राहें आसान नहीं रही हैं. विक्की कई बार इंटरव्यूज में अपने बचपन के स्ट्रगल का जिक्र कर चुके हैं. Into The Wild शो के दौरान विक्की ने बताया कि एक वक्त वे 10x10 के मकान में रह चुके हैं, जहां अलग से किचन व बाथरूम नहीं होते थे.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्ट्रगल से भरा रहा है विक्की कौशल का बचपन
  • एक छोटे से कमरे में रहते थे विक्की कौशल, जहां नहीं थी कोई सुविधा

कटरीना संग शादी के अलावा विक्की कौशल इन दिनों अपने एडवेंचर से भरपूर इंटरनैशनल रिएलिटी शो Into The Wild को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में विक्की Bear Grylls संग जंगलों की एडवेंचर जर्नी से वापस लौटे हैं. शो का प्रोमो भी आ गया है, जहां विक्की जिंदा क्रैब खाते नजर आते हैं. बता दें, विक्की ने इस दौरान शो के होस्ट Bear Grylls से अपनी कई पर्सनल बातें भी शेयर की हैं. 

Advertisement

गोरिल्ला के गेटअप में 'चोली के पीछे' गाने पर एक्ट्रेस का डांस, पहचानिए कौन?


इसी बीच विक्की अपने बचपन के घर को याद कर इमोशनल नजर आए. विक्की ने बताया कि बचपन में किस तरह उनका परिवार और वो 10x10  के कमरे में रहा  करता था. डिस्कवरी प्लस पर आने वाले इस शो में विक्की ने बताया कि वे जिस घर पर बड़े हुए हैं, वहां अलग से कोई  बाथरूम या किचन नहीं होता था. 

'टीवी की नागिन' संग रफ्तार का नया गाना 'मन घना कसुटा लागा से' रिलीज

यहां तक पहुंचने किया है बहुत स्ट्रगल 

विक्की ने बताया, मैं वैसे घर पर बड़ा हुआ हूं, जो इस झोपड़े से थोड़ा सा ही शायद बड़ा होगा. 10x10 का घर जिसमें न ही अलग से किचन है और न ही कोई बाथरूम. मैं ऐसे ही घर में जन्मा हूं. यह मेरी और मेरे परिवार की जर्नी है. कई स्ट्रगल के बाद आज हम यहां तक पहुंच पाए हैं. और मुझे लगता है यही सब चीजें आपको इंसान के तौर पर मजबूत बनाती हैं. 

Advertisement

समुद्र ही गहराई से डरते हैं विक्की 
शो के आगे बढ़ते ही विक्की और Bear Grylls समुद्र के बीच जा पहुंचते हैं. यहां आकर विक्की कहते हैं, मुझे समुद्र की गहराईयों से काफी डर लगता है और हम इसके बीचों बीच खड़े हैं. मैंने अपनी जिंदगी में कभी समुद्र के अंदर स्विम नहीं किया है. अगर आज हम समुद्र में कूदते हैं, तो मेरे लिए यह पहला मौका होगा और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने इस डर से भी काबू पा लूंगा 

 

Advertisement
Advertisement