सारा अली खान 'मी टाइम' बिताने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. कितना भी बिजी शेड्यूल क्यों ना हो, सारा हमेशा रिलैक्स करने का समय निकाल ही लेती हैं. अब सारा अली खान नर्मदा तट पर पहुंच गई हैं. रविवार को सारा अली खान ने मध्यप्रदेश के महेश्वर में नर्मदा नदी के किनारे समय बिताया. इस दौरान उनके साथ एक्टर विक्की कौशल भी थे.
नर्मदा किनारे रिलैक्स कर रहीं सारा
इस खुशनुमा और रिलैक्सिंग समय की फोटोज को सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में सारा को नाव पर बैठे देखा जा सकता है. वह लैवेंडर कलर का बेहद खूबसूरत शरारा पहने हुए हैं. सारा का सादगी भरा नो-मेकअप लुक काफी अच्छा लग रहा है. उनके बैकग्राउंड में बड़ा सा मंदिर भी देखा जा सकता है.
मेकअप करवाते हुए Sara Ali Khan के चेहरे पर फूटा बल्ब, एक्ट्रेस की निकली चीख, Video
विक्की कौशल ने की मैडिटेशन
सारा के को-स्टार विक्की कौशल ने भी नर्मदा किनारे समय बिताते हुए फोटोज शेयर किए हैं. इन फोटोज में विक्की बैठकर ध्यान करते और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. विक्की ब्लू पायजामा, ग्रे हुडी और कैप पहने नजर आ रहे हैं. विक्की ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ''हर हर नर्मदे.'' सारा और विक्की की इन फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस दोनों के पोस्ट पर कई कमेंट भी कर रहे हैं.
Vicky Kaushal ने फिल्म के सेट्स पर टीम संग खेला क्रिकेट, वायरल हुआ Video
इन फिल्मों में आएंगे नजर
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में हैं. दोनों साथ में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसे फिल्म 'मिमी' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर बना रहे हैं. विक्की और सारा की इस फिल्म के टाइटल का ऐलान अभी नहीं हुआ है. विक्की कौशल 'सैम बहादुर', 'द इम्मॉर्टल अश्वथामा' और 'गोविंदा मेरा नाम' जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं.