scorecardresearch
 

विक्की कौशल की Sardar Udham का टीजर आया सामने, अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज

यह दस्तावेज असल में भारत का पासपोर्ट है, जिसमें सरदार उधम के अवतार में विक्की कौशल का फोटो लगाया जाता है. आगे सीन में अन्य पासपोर्ट पर फोकस शिफ्ट होता है. ऐसे में अलग-अलग नाम- उदे सिंह, फ्रैंक ब्राजील, शेर सिंह... और फिर उधम सिंह नजर आते हैं. टीजर में यह भी बताया गया है कि फिल्म में ऐसे असैसिनेशन की कहानी को बताया जाएगा, जिसमें ब्रिटिश साम्राज्य को हिलाकर रख दिया था. 

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्टूबर में आएगी विक्की की फिल्म
  • सामने आया सरदार उधम का टीजर
  • दिखा विक्की कौशल का अलग अवतार

महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की बहुप्रतीक्षित अनकही कहानी पर बनी फिल्म सरदार उधम का ऑफिशियल टीजर सामने आ गया है. इस फिल्म में सरदार उधम सिंह के किरदार में विक्की कौशल नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है जबकि किनो वर्क्स के साथ मिलकर राइजिंग सन फिल्म्स ने इस अमेजन ओरिजिनल मूवी को प्रॉड्यूस किया है.

Advertisement

सामने आया सरदार उधम का टीजर

अमेजन प्राइम वीडियो ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर सरदार उधम का टीजर लॉन्च कर दिया है. फिल्म सरदार उधम दशहरे के दौरान 16 अक्टूबर, 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक दस्तावेज में विक्की की फोटो लगाने से होती है.

भाई विक्की कौशल की 'गर्लफ्रेंड' कटरीना कैफ संग कैसी है सनी की इक्वेशन?

टीजर में ऐसे दिखे विक्की कौशल

यह दस्तावेज असल में भारत का पासपोर्ट है, जिसमें सरदार उधम के अवतार में विक्की कौशल का फोटो लगाया जाता है. आगे सीन में अन्य पासपोर्ट पर फोकस शिफ्ट होता है. ऐसे में अलग-अलग नाम- उदे सिंह, फ्रैंक ब्राजील, शेर सिंह... और फिर उधम सिंह नजर आते हैं. टीजर में यह भी बताया गया है कि फिल्म में ऐसे असैसिनेशन की कहानी को बताया जाएगा, जिसमें ब्रिटिश साम्राज्य को हिलाकर रख दिया था. 

Advertisement

साउथ कॉमेडियन योगी बाबू ने चुराया विक्की कौशल की हॉरर फिल्म का पोस्टर! हो रहे ट्रोल

बता दें कि महान भारतीय क्रांतिकारी, सरदार उधम सिंह की कहानी को तारीखवार बयां करते हुए, यह फिल्म ब्रिटिश साम्राज्य को हिला देनेवाली एक घटना (जलियांवाला बाग हत्याकांड, 1919) में अपने देशवासियों की मौत का प्रतिशोध लेने के लिए उनके असीम साहस को बयां करती है. 

 

Advertisement
Advertisement