स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह पर बनी फिल्म 'सरदार उधम' इन दिनों हर किसी की जुबां पर चढ़ी हुई है. इस महान किरदार को पर्दे पर विक्की कौशल ने जिस तरह जीवंत किया है, उसके भी तारीफों के कसीदें पढ़े जा रहे हैं. नौ साल के अपने फिल्मी करियर में विक्की ने जिस तेजी से सफलता की इन सीढ़ियों को नाप डाला है, वो इस तारीफ की हकदार भी है. आज विक्की किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
इस फिल्म थी विक्की के करियर का यूटर्न
साल 2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर विक्की कौशल ने अपने करियर की इंजन को आगे बढ़ाया. फिर लव शव ते चिकन खुराना और बॉम्बे वेलवेट में छोटी भूमिका निभाई. फिर 2015 में आई मसान. मसान के दीपक कुमार ने रोते हुए जब कहा 'ये दुख काहे खत्म नहीं होता', तब विक्की के उस रियलिस्टिक अभिनय ने उसी पल लोगों का दिल छू लिया था.
आगे चलकर वे रमन राघव 2.0, लव पर स्क्वायर फुट, राजी, लस्ट स्टोरीज, संजू, मनमर्जियां, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आए. एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद विक्की भूत: पार्ट वन द हॉन्टेड शिप में दिखे जो बेदम निकली. पर अब सरदार उधम से विक्की कौशल की किस्मत ने फिर लंबी छलांग मारी है और क्रिटिक्स के मुंह पर तमाचा जड़ दिया है.
Sardar Udham Public Review: विक्की कौशल की फिल्म ने किया कमाल, यूजर्स कर रहे तारीफ
हिट फिल्मों का क्रेडिट इन स्टार्स को मिला
इन फिल्मों को देख अगर आपको लग रहा है कि विक्की का करियर ग्राफ शुरुआत से ही अच्छा रहा है तो आप सही भी हैं. पर अब आते हैं मुद्दे की बात पर. उन्होंने हिट फिल्मों में काम जरूर किया पर फिल्म का क्रेडिट खास तौर पर विक्की को गया ऐसा कम ही देखने को मिला है. रमन राघव 2.0 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, लस्ट स्टोरीज में कियारा आडवाणी, संजू में रणबीर कपूर, मनमर्जियां में तापसी पन्नू, राजी में आलिया भट्ट ने लाइमलाइट लूटी.
Katrina Kaif संग रोका सेरेमनी की अफवाह पर बोले Vicky Kaushal, 'जल्द करूंगा सगाई'
इन तीन फिल्मों ने दिलाया स्टारडम
विक्की के हिस्से जो फिल्म आईं वो हैं मसान, उरी और सरदार उधम. बाकी फिल्मों की तरह विक्की ने इनमें भी ईमानदारी दिखाई और नतीजा आज सभी के सामने है. बस इन तीन फिल्मों के सहारे विक्की कौशल ने ग्रैंड स्टारडम बना लिया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उरी की प्रशंसा की थी. सरदार उधम की वाहवाही भी देशभर में हो रही है. ऐसे में अगर कहें कि विक्की के दिन फिर गए हैं तो शायद ही ये गलत होगा.