scorecardresearch
 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: राजस्थान गई विक्की-कटरीना की टीम, शादी की तैयारियों पर लगेगी फाइनल मुहर

बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में शामिल होने जा रहे विक्की कौशल और कटरीना की शादी की तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं. हाल ही में दोनों ने अपनी टीम को शादी के सभी अरेंजमेंट करने राजस्थान भेजा है.

Advertisement
X
 vicky katrina wedding: कई इवेंट कंपनियों को किया जा रहा है हायर, विक्की की 10 सदसीय टीम पहुंची राजस्थान
vicky katrina wedding: कई इवेंट कंपनियों को किया जा रहा है हायर, विक्की की 10 सदसीय टीम पहुंची राजस्थान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 लोगों की टीम पहुंची राजस्थान
  • विक्की-कटरीना ने नहीं तोड़ी चुप्पी
  • सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल है शादी का वेन्यू

बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की अफवाहें महीनों से मीडिया मे फैली हुई हैं, धीरे-धीरे यह गुत्थी सुलझती जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और कटरीना इसी साल बिजी शिड्यूल के चलते अपनी शादी इंडिया में ही करेंगे. दोनों चुपके से सगाई करने के बाद अब शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल को शादी के वेन्यू के लिए चुना है.

Advertisement

आईएएनएस की रिपोर्ट में बताया गया कि होटल द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखने के लिए विक्की और कटरीना की 10 सदस्यीय टीम मंगलवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल पहुंची. टीम दूल्हे की एंट्री, मेहंदी फंक्शन के अरेंजमेंट पर फैसला लेगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि होटल 7-12 दिसंबर के लिए बुक हैं और कई इवेंट कंपनियों को यह संभालने के लिए टीम बनाने के लिए कहा गया है. एजेंसी को एक अधिकारी ने बताया कि "विभिन्न कंपनियों को विभिन्न आयोजनों के लिए काम पर रखा जा रहा है.

Aryan की सुरक्षा को लेकर Shah Rukh Khan का अहम फैसला, अपने बॉडीगार्ड को सौंपी बेटे की जिम्मेदारी! 

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना को हाल ही में सुपरहिट सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते देखा गया था. वहीं विक्की कौशल सरदार उधम में नजर आए थे और आगे कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. विक्की ने इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए काफी वाहवाही और प्रशंसा बटोरी है.  

ये भी पढ़े

 

 

Advertisement
Advertisement