scorecardresearch
 

कटरीना के हाथ का बना हलवा खाकर विक्की कौशल का जोश हाई, कहा ये

शादी के बाद कटरीना की पहली रसोई विक्की कौशल को बहुत पसंद आई है. कटरीना के बाद अब विक्की ने तस्वीर शेयर की हलवे की तारीफ की है.

Advertisement
X
Vicky Kaushal ने की Katrina Kaif के हलवे की तारीफ, कहा बेस्ट हलवा एवर
Vicky Kaushal ने की Katrina Kaif के हलवे की तारीफ, कहा बेस्ट हलवा एवर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्की को पसंद आया कटरीना का हलवा
  • कटरीना की पहली रसोई

बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही है. हाल ही में हनीमून से कटरीना और विक्की लौटे है. ट्रेडिशनल रिवाजों के अनुसार पहली बार अपने ससुराल में कटरीना ने पहली रसोई की रस्म पूरी की है. जहां कटरीना ने मीठे के तौर पर विक्की के लिए अपने हाथो से हलवा बनाया है.

Advertisement

कटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हलवे की फोटो शेयर कर फैंस को अपनी कुकिंग स्किल से अवगत कराया है. अब विक्की ने भी कटरीना द्वारा बनाए गए हलवे की तारीफ की है. विक्की ने भी इंस्टाग्राम पर हलवे की तस्वीर शेयर करते हुए उसे टेस्टी बताया है. विक्की अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किस वाली इमोजी के साथ लिखते है बेस्ट हलवा एवर.  

उर्फी जावेद

खत्म हुआ इंतजार पॉलिटिशियन-एक्टर Nusrat Jahan ने दिखाई बेटे की झलक, देखें Video 

सोशल मीडिया पर इस कपल का पीडीए फैंस को खूब पसंद आ रही है. फैंस भी इसपर कमेंट और रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. कटरीना को लेकर विक्की का प्यार भी फैंस का दिल लुभा रहा है. विक्की ने बड़े शौक से हलवे की कटोरी की फोटो डाली जिससे झलकता है कि विक्की कटरीना से शादी कर बेहद खुश हैं. लव कपल की वेडिंग फोटो पर फैस प्यार लुटाते आए हैं.

Advertisement

खूबसूरत है कटरीना

हाल ही में कटरीना और विक्की शादी कर मुंबई लौटे थे जहां दोनों स्पॉट किए गए. शादी शुदा कटरीना ब्रौड स्माइल के साथ पिंक सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ा पहने कटरीना का लुक देखने लायक था. कटरीना बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं लेकिन शादी के बाद खुशी और चेहरे पर ग्लो से उनकी खूबसूरती और बढ़ गई है. 

 

Advertisement
Advertisement