कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में अपना 39वां जन्मदिन मनाया. बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए एक्ट्रेस अपने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कुछ खास दोस्तों के साथ मालदीव पहुंची थीं. कटरीना कैफ का बर्थडे कितना शानदार और मस्तीभरा रहा ये तो उनकी तस्वीरों से ही पता चलता है. जो एक के बाद एक रिलीज की जा रही हैं. इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रोमांस में डूबे विक्की-कटरीना
अपने हनीमून से लेकर अब तक कटरीना और विक्की ने हर मौके पर अपनी साथ में तमाम फोटो शेयर की हैं तो भला कटरीना के बर्थडे पर इनकी कोई फोटो साथ में फैंस को देखने को ना मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता. अब विक्की कौशल ने कटरीना के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. मालदीव में समुद्र किनारे ये कपल बेहद रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे में डूबा नजर आ रहा है. फोटो शेयर कर विक्की ने सिर्फ इन्फीनिटी साइन कैप्शन में दिया.
जाहिर है विक्की कटरीना से बेइंतहा प्यार करते हैं, तभी तो ये साइन कैप्शन में दिया है. इस फोटो को पोस्ट कर विक्की ने फैंस का भी दिल खुश कर दिया है. या यूं कहें सभी का, क्योंकि विक्की की इस फोटो पर ना सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी कमेंट कर कपल की तारीफ कर रहे हैं. कोरियोग्राफर डायरेक्टर फराह खान ने कपल को आशीर्वाद दिया तो एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हार्ट इमोजी पोस्ट किया. वहीं सोफी चौधरी ने हार्ट के साथ नजरबट्टू का इमोजी कमेंट किया. फैंस तो इस कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने विक्की और कटरीना से और तस्वीरों की डिमांड कर डाली है.
शादी के बाद कटरीना का ये पहला बर्थडे था तो जाहिर है विक्की कौशल इसे स्पेशल बनाने में पीछे कैसे रह सकते थे. इस फोटो में विक्की कौशल और कटरीना कैफ समुद्र किनारे एक बेड पर बैठे व्हाइट कपड़ों में स्टनिंग दिखाई दे रहे हैं. दोनों के चेहरे की मुस्कान एक दूसरे के साथ का खूबसूरत एहसास दिलाती दिख रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्की कौशल फिलहाल कुछ अलग फिल्मों पर काम कर रहे हैं. मेघना गुलज़ार की बायोपिक 'सैम बहादुर' की वो तैयारी कर रहे हैं. अभिनेता के पास पोस्ट-प्रोडक्शन में 'मेरा नाम गोविंदा' है. विक्की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में सारा अली खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए भी दिखाई देंगे. वहीं कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगी, जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था.