scorecardresearch
 

विक्की कौशल की गोद में कौन है छोटी बच्ची? फैंस कर रहे रिएक्ट

अभिनेता विक्की कौशल उन लोकप्रिय सितारों में से हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी भतीजी के संग एक प्यारी सी पिक्चर शेयर की है, जोकि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्यारी भतीजी के साथ नजर आए विक्की
  • विक्की ने शेयर की थी ऑडिशन के समय की तस्वीर

अभिनेता विक्की कौशल उन लोकप्रिय सितारों में से हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. URI स्टार अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के जरिए अपडेट शेयर करते रहते हैं. जब वह अपनी आगामी फिल्म, द इम्मोर्टल अश्वत्थामा की शूटिंग कर रहे थे तब भी विक्की अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीरें साझा करते रहते थे. अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी भतीजी के संग एक प्यारी सी पिक्चर शेयर की है, जोकि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है.  

Advertisement

प्यारी भतीजी के साथ नजर आए विक्की 
तस्वीर में विक्की की गोद में उनकी भतीजी दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनकी भतीजी मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं. दोनों की इस पिक्चर को उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद पसंद कर रहे हैं. विक्की ने यह तस्वीर कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसको अभी तक 5 लाख 70 हजार के करीब लिखे मिल चुके हैं.

फोटो को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, "इस तायाजी के लिए अपने छोटी भतीजी से दोस्ती करने के लिए बहुत सारी घूमी-घूमी और जोकर-इंग करनी पड़ी." 

Harbhajan Singh-Geeta Basra Baby: दूसरी बार मां बनीं हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा, दिया बेटे को जन्म

तस्वीर पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "एक फ्रेम में 2 क्यूट लोग" दूसरे यूजर ने लिखा, "बेस्ट तायाजी और भतीजी." इसके अलावा बाकी यूजर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं. इससे पहले विक्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी. बता दें एक्टर की वो तस्वीर उनके पहले ऑडिशन की थी. विक्की कौशल का पहला ऑडिशन 10 जुलाई 2012 को हुआ था. पिक्चर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "आज से ठीक 9 साल पहले.' 

Advertisement

शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस

इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्की 
विक्की कौशल ने बॉलीवुड में साल 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेयपुर से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद वे बॉम्बे वेलवेट, मसान, रमन राघव, राजी, लस्ट स्टोरीज, संजू, मनमर्जियां, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और भूत जैसी फिल्मों में नजर आए. विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट कि बात करें तो वे सरदार उधम सिंह, सैम बहादुर, द ग्रेट इंडियन फैमिली और मिस्टर लेले जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement