बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल ने कटरीना कैफ से शादी कर कई लड़कियों का दिल तोड़ दिया है. पर शादी के बाद भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं हुई है. लोगों का दिल जरूर टूटा है पर प्यार तो वे अब भी विक्की से उतना ही करते हैं जितना उनकी शादी से पहले. ऐसे में विक्की की कोई ऐसी फोटो नहीं जिसपर उनके फैंस लाइक्स की बरसात ना करते हो. अब उनके लेटेस्ट वीडियो ने भी चंद घंटों में लाखों लाइक्स इकट्ठे कर लिए हैं.
वीडियो में विक्की ऋषिकेश में पावन गंगा नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. हाथ जोड़े नदी में खड़े विक्की ने पोस्ट पर लिखा- 'हर हर गंगे'. उनका यह शर्टलेस और बियर्डेड लुक देख फैंस का दिल उनपर फिसल रहा है. कुछ ने 'हर हर गंगे' लिखा है तो कई लोगों ने विक्की के लुक की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- 'रोज रोज कैसे दिल आ जाता है तुम पे'. लोग उनके बाइसेप्स और मस्कुलर बॉडी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हार्ट और फायर इमोजी के साथ फैंस विक्की के पोस्ट पर अपना प्यार भरा रिएक्शन दे रहे हैं.
क्या सैफ के बेटे Ibrahim Ali Khan को डेट कर रही हैं Palak Tiwari? चेहरा छिपाने का बताया सच
मसूरी में फैंस से घिर गए थे विक्की कौशल
ऋषिकेश से पहले विक्की मसूरी में थे. यहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे फैंस से घिरे नजर आ रहे थे. इस वीडियो को शेयर कर विक्की ने मसूरी के खूबसूरत लोकेशन पर दिल हार देने की बात कही थी. उन्होंने लिखा था- 'मसूरी!!!मुझे इतना प्यार देने और यहां की खूबसूरत वादियों के लिए धन्यवाद. मैं अपना दिल पहाड़ों में छोड़ कर जा रहा हूं. जल्द मिलते हैं!'
Monalisa का बीमार मां के नाम इमोशनल पोस्ट, लिखा- हम रोए, हमने दुआएं की...
पाइपलाइन में है ये फिल्में
वर्कफ्रंट पर विक्की कौशल के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में है. पिछले साल उनकी फिल्म सरदार उधम सिंह रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अभिनय ने करोड़ों का दिल जीत लिया था. अब शादी के बाद उनके पास चार बड़ी फिल्में हैं. इनमें गोविंदा नाम मेरा, द ग्रेट इंडियन फैमिली, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और डायरेक्टर आनंद तिवारी की अनटाइटल्ड फिल्में हैं.