scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Vicky Kaushal, कपल ने पोस्टपोन किया वेडिंग रिसेप्शन?

पहले ऐसी खबरें थीं कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ 20 दिसंबर को मुंबई में अपना वेडिंग रिपेस्शन होस्ट करेंगे और उसके बाद अपनी वर्क लाइफ में वापसी करेंगे. लेकिन रिसेप्शन की खबरों के बीच विक्की को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विक्की कौशल
  • पैपराजी ने विक्की को दी शादी की बधाई
  • कटरीना-विक्की ने पोस्टपोन किया रिसेप्शन!

न्यूलीवेड और शानदार एक्टर विक्की कौशल अपनी ग्रैंड वेडिंग के बाद अब अपने काम पर लौट गए हैं. शादी के बिजी शेड्यूल और हनीमून से फ्री होने के बाद विक्की ने अपने काम पर वापसी कर ली है. 20 दिसंबर को कटरीना और विक्की के वेडिंग रिसेप्शन की खबरों के बीच आज विक्की को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Advertisement

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विक्की कौशल

दरअसल, पहले ऐसी खबरें थीं कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ 20 दिसंबर को मुंबई में अपना वेडिंग रिपेस्शन होस्ट करेंगे और उसके बाद अपनी वर्क लाइफ में वापसी करेंगे. लेकिन रिसेप्शन की खबरों के बीच विक्की को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर रवाना हुए हैं. ऐसे में यह तो साफ हो गया है विक्की और कटरीना ने अपने वेडिंग रिसेप्शन पोस्टपोन कर दिया है. 

लाल जोड़े में दुल्हन बनकर Sara Ali Khan ने खेला क्रिकेट, बल्लेबाजी करती आईं नजर 

Salman Khan का फैंस को तोहफा, जल्द आएगी 'बजरंगी भाईजान 2', एक्टर ने किया अनाउंस 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल जैसे ही अपनी कार से बाहर निकलते हैं, तभी वहां मौजूद पैपराजी उन्हें अपने कैमरों में कैद करने के लिए रोक लेते हैं. विक्की भी रुककर पैपराजी को पोज देने से पीछे नहीं हटे. पैपराजी ने विक्की को शादी की बधाई भी दी. 

Advertisement

कटरीना-विक्की ने पोस्टपोन किया रिसेप्शन!

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए कपल ने अपने रिसेप्शन की डेट आगे बढ़ाई है.  कटरीना और विक्की अब जनवरी में अपना वेडिंग रिसेप्शन होस्ट कर सकते हैं.

नए घर में शिफ्ट हुए विक्की और कटरीना
विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. बीते दिन कपल ने अपने घर में गृह प्रवेश पूजा रखी थी. पूजा में विक्की के पैरेंट्स और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की का नया घर 8वीं मंजिल पर है. 

कपल का लग्जूरियस 4बीएचके अपार्टमेंट 5000 sq ft में फैला हुआ है. यह एक सी फेसिंग अपार्टमेंट है, जिसमें बड़ा सा लिविंग रूम, डाइनिंग एरिया, पूजा का रूम, बेड रूम, पाउडर रूम और मेड का कमरा अलग से है. 
 

 

Advertisement
Advertisement