scorecardresearch
 

Vicky Kaushal Wedding Plan: घर वाली फीलिंग दे, मुझे समझे, जानें कैसी बीवी चाहते हैं विक्की कौशल?

एडवेंचर शो Into The Wild में विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. इस शो के होस्ट Bear Grylls के साथ विक्की ने ढेरों बातें की हैं. विक्की ने Bear संग बातचीत में बताया कि वह ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं, जो उन्हें घर जैसी फीलिंग दे.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्की को चाहिए ऐसी पत्नी
  • Bear Grylls के शो में आएंगे नजर
  • कटरीना से करने वाले हैं शादी

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. ये शादी दिसंबर में होनी है. विक्की और कटरीना की शादी के वेन्यू से लेकर, उनके ने घर, होटल के कमरों का खर्च, मेहमानों की लिस्ट और अन्य बातें लगातार सामने आ रही हैं. इस बीच विक्की कौशल ने बताया है कि वह कैसी पत्नी चाहते हैं. 

Advertisement

कैसी पत्नी चाहते हैं विक्की कौशल?

एडवेंचर शो Into The Wild में विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. इस शो के होस्ट Bear Grylls के साथ विक्की ने ढेरों बातें की हैं. विक्की ने Bear संग बातचीत में बताया कि वह ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं, जो उन्हें घर जैसी फीलिंग दे. उन्होंने यह भी कहा कि कपल के तौर पर उनके बीच समझ होनी चाहिए. दोनों को एक दूसरे की खूबियां और खामियां पता हों. साथ ही दोनों एक दूसरे को बेहतर बनने के लिए प्रेरित करें.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal के लिए बुक आलीशान होटल, 1 रात का खर्च 90 हजार

राजस्थान में होगी कटरीना-विक्की की शादी

शादी के बारे में बात करें तो कटरीना कैफ के साथ विक्की कौशल राजस्थान में शादी करने वाले हैं. इस शादी में उन्होंने अपने दोस्तों को नहीं बुलाया है. बताया जा रहा है कि शादी के बारे में खबर आने से कटरीना काफी नाराज हैं. वह अपनी निजी जिंदगी की बात को बाहर नहीं करना चाहती थीं. 

Advertisement

Govinda Naam Mera First Look: मिलिए टपोरी गोविंदा की हॉट वाइफ, नॉटी गर्लफ्रेंड से

विक्की और कटरीना की शादी के लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल को बुक किया गया है. शादी का जश्न 7 से 12 दिसंबर तक चलने वाला है. दोनों की के मेंबर राजस्थान पहुंच चुके हैं. शादी की तैयारी शुरू हो गई है. शादी के बाद विक्की और कटरीना, जुहू की बिल्डिंग के आलीशान अपार्टमेंट में रहेंगे. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली उनके पड़ोसी होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement