
विक्की कौशल इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. फिल्मों से लेकर टीवी के विज्ञापनों में विक्की कौशल ही दिखाई देते हैं. अब एक्टर का एक और नया विज्ञापन सामने आ गया है. इस विज्ञापन के वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को सलमान खान याद आ रहे हैं.
असल में विक्की कौशल ने थम्स अप ब्रांड का नया विज्ञापन किया है. ये विज्ञापन थम्स अप की नई ड्रिंक चार्ज्ड का है. वीडियो में विक्की व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट वाली हुडी पहने नजर आ रहे हैं. वह किसी से कहते हैं- चार्जर दियो. इसके बाद उन्हें लाल रंग की एक ड्रिंक दी जाती है, जिसे कैच करके वह पीने लगते हैं.
विक्की ने हड़प ली सलमान की एड?
एक्टर के नए विज्ञापन को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनसे मजे ले रहे हैं. चार्ज्ड नाम की इस ड्रिंक के वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सलमान की गर्लफ्रेंड हड़पने के बाद उसका एड भी हड़प लिये हो, वाह क्या बात है.' यूजर का इशारा सलमान खान के थम्स अप के विज्ञापन और कटरीना कैफ की तरफ है.
सलमान खान और शाहरुख खान इन दिनों थम्स अप की एड में नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब विक्की कौशल का इसमें दिखना लोगों को मजे लेने का जरिया बन गया है. हालांकि विक्की चार्ज्ड की एड कर रहे हैं जो बिल्कुल अलग है.
दिसंबर में की थी शादी
कटरीना कैफ की बात करें तो विक्की कौशल ने उनसे दिसंबर 2021 में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवारों के साथ-साथ करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. विक्की कौशल और कटरीना कैफ 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. विक्की से पहले कटरीना, सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं.
Ranveer Singh की एनर्जी पर Kapil Sharma का कमेंट, बोले- डेड मोबाइल भी कर दें चार्ज
साथ दिखेंगे सलमान-कटरीना
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही फिल्म गोविंदा मेरा नाम में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर और डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वथामा में नजर आने वाले हैं. वहीं सलमान खान और कटरीना कैफ साथ में फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं.