scorecardresearch
 

विक्की कौशल के हाथ लगा जैकपॉट, धूम 4 के बाद YRF के स्पॉई यूनिवर्स में होगी एंट्री!

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं. खबर है कि उन्हें वाइआरएफ के दो बड़े प्रोजेक्ट्स धूम और स्पाइ यूनिवर्स में कास्ट किया गया है. विक्की को धूम 4 और स्पाइ यूनिवर्स में बतौर कॉप कास्ट करने का प्लान है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

एक्टर विक्की कौशल इन दिनों बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा एक्टर बने हुए हैं. लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं और इसका फायदा उन्हें अब भरपूर मिल रहा है. विक्की की झोली में इन दिनों कई बड़ी फिल्में हैं जिसपर वो काम कर रहे हैं. मगर हाल ही में एक ऐसी खबर भी सामने आई है जिसे सुनकर शायद उनके फैंस खुशी से झूम उठें.

Advertisement

वाइआरएफ के दो बड़े प्रोजेक्ट्स में विक्की

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की यश राज फिल्म्स (वाइआरएफ) के दो बड़े प्रोजेक्ट्स, स्पाइ यूनिवर्स और धूम फ्रैंचाइज में नजर आ सकते हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से मुलाकात की थी. जहां वो एक्टर को उनके दो बड़े प्रोजेक्ट्स में कास्ट करना चाहते हैं. वो विक्की को अपने स्पाइ यूनिवर्स की एक फिल्म और रणबीर कपूर के साथ 'धूम 4' में कास्ट करना चाह रहे हैं.

एक सूत्र ने खुलासा किया, 'आदित्य चोपड़ा के पास बहुत बड़े प्लान्स हैं अपने स्पाइ यूनिवर्स को और बड़ा बनाने का और नए चेहरों को लाने का जो खान्स द्वारा बनाई गई लिगेसी को आगे बढ़ा सके. वो चाहते हैं कि विक्की एक कॉप फिल्म में भी बतौर लीड काम करें, जो इस बढ़ते सिनेमेटिक यूनिवर्स में एक नई ऊर्जा लेकर आएंगे. हालांकि ये सभी बातें अभी सिर्फ प्लान की गई हैं, वो पहले देखना चाह रहे हैं कि आलिया और शरवरी की फिल्म आल्फा बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करने वाली है.'

Advertisement

'धूम 4' में भी विक्की आ सकते हैं नजर?

सूत्रों के मुताबिक विक्की 'धूम 4' में भी अभिषेक बच्चन वाला कॉप रोल निभा सकते हैं. वो फिल्म में अभिषेक को रिप्लेस कर सकते हैं. उन्होंने बताया है कि आदित्य चोपड़ा विक्की कौशल को 'धूम 4' में कॉप के रोल के लिए कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि इन सभी खबरों पर तबतक विश्वास नहीं किया जा सकता, जबतक फिल्म के मेकर्स खुद इस बात की पुष्टि नहीं कर देते. इससे पहले धूम फिल्म के तीनों पार्ट में एसीपी जय दीक्षित का किरदार अभिषेक बच्चन निभा चुके थे. 

विक्की इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शामिल हैं. इसके अलावा उनकी मच-अवेटिड फिल्म 'छावा' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिल्म पहले 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन क्लैश के कारण इसे पोस्टपोन किया गया था. अब फिल्म किस दिन रिलीज होगी, उम्मीद है कि इसकी घोषणा भी मेकर्स जल्द ही करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement