विक्की कौशल के लिए किसी भी किरदार को निभाना मुश्किल नहीं है. एक्टर हर नए किरदार में ऐसे ढलते हैं कि उन्हें अलग देखना मुश्किल हो जाता है. लगता है कि एक बार फिर ऐसा ही होने जा रहा है. विक्की अपनी नई फिल्म 'छावा' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उन्हें छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में देखा जाएगा. अब फिल्म के सेट्स से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं.
लीक हुआ विक्की कौशल का लुक
लीक हुई फोटोज में विक्की कौशल को एकदम नए अवतार में देखा जा सकता है. एक्टर छत्रपति संभाजी महाराज के अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक इतना बढ़िया है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. इन तस्वीरों को ट्विटर (अब X) पर एक फैन पेज ने शेयर किया है. तस्वीरों में विक्की, लंबी दाढ़ी-मूंछों और लंबे बालों वाले लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने आधे बालों को भगवान शिव जैसे बन में बांधा हुआ है और बाकी खुले छोड़े हैं. उनके बालों में रुद्राक्ष लगे भी नजर आ रहे हैं.
विक्की के माथे पर सफेद चंदन ने त्रिपुंड बना है और कानों में भारी कुंडल हैं. गले में रुद्राक्ष और छोटी सीपियों की माला है. एक्टर ने वॉरियर अवतार लिया हुआ है, उनके कपड़े काफी सिंपल हैं. तस्वीरों से साफ है कि विक्की कौशल के लुक पर काफी मेहनत की गई है. एक्टर इनमें कहीं जाते दिख रहे हैं. विक्की का ये रूप फैंस का दिल खुश कर रहा है.
रश्मिका होंगी हीरोइन
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा', एक ऐतिहासिक ड्रामा मूवी है. इसकी कहानी छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित होगी, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येशुबाई भोंसले का रोल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना निभा रही हैं. ये विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की साथ में पहली फिल्म होगी. इससे पहले दोनों को एक विज्ञापन में साथ देखा गया था.
हाल ही में रश्मिका ने 'छावा' में अपने पार्ट की शूटिंग पूरी की थी. ऐसे में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर विक्की कौशल की तारीफ की. साथ ही डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को शुक्रिया कहा था. 'छावा' को प्रोड्यूसर दिनेश विजान अपने बैनर मैडडॉक्स फिल्म्स तले बना रहे हैं. ये 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा विक्की कौशल के पास 'बैड न्यूज' और भंसाली की 'लव एंड वॉर' है.