बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल आज रियल लाइफ में सेहरा बांधकर घोड़ी चढ़ने वाले हैं. हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ वो सात फेरे लेंगे. कटरीना कैफ को कभी अपना क्रश बताने वाले विक्की कौशल अब उन्हें अपनी दुल्हनिया बनाएंगे. राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों की आज शादी है.
सबसे पहले होगी विक्की कौशल की सेहराबंदी, फिर लेंगे सात फेरे
शादी की तस्वीरें तो सामने आने से रहीं. लेकिन फैंस को इस आलीशान वेडिंग की पल पल की खबर जरूर मिल रही है. जानकारी मिली है कि सबसे पहले विक्की कौशल की सेहरा बंदी का कार्यक्रम होगा. फिर विक्की कौशल की बारात होटल के इस छोर से दूसरे छोर पहुंचेगी, जहां विशेष तौर से तैयार किए गए मंडप में कटरीना विक्की के साथ साथ फेरे लेंगी. फेरों के साथ ही दोनों वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे. खबरों की मानें तो शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. ढोल नगाड़े, शहनाई बजने की आवाजें वेडिंग वेन्यू से आ रही है.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित 700 साल पुराने ऐतिहासिक किले में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे. हाल ही में सिक्स सेंस कम्पनी ने इस ऐतिहासिक किले को होटल में तब्दील किया है. करीब 100 साल बाद इस किले में किसी विवाह की शहनाईयां गूंजेंगी. ये ऐतिहासिक किला विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का गवाह बनेगा.
Vicky and katrina kaif Wedding: संगीत में कटरीना का धमाल, विक्की कौशल को कराया चिकनी चमेली पर डांस
कटरीना और विक्की ने अपनी शादी के इवेंट का बेहद प्राइवेट रखने का फैसला किया है. उनकी प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की भी कोई फोटो अभी तक सामने नहीं आई है. खबरें हैं कटरीना इस शादी की 75 फीसदी खर्च उठा रही हैं. अपनी शादी को लेकर सभी बड़े फैसले वो खुद ले रही हैं. अब कटरीना की इस फेयरीटेल वेडिंग की फैंस को भी एक झलक देखने को मिल जाए तो उनका भी दिन बन जाए.