scorecardresearch
 

Isabelle Kaif को जीजू Vicky Kaushal ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की पोस्ट

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर स्पेशल पोस्ट में लिखा, "इस्सी को बर्थडे की ढेर सारी बधाई. काम और पार्टी करो. दोनों ही चीजों में तुम्हारा समय शानदार बीते." इसके साथ ही विक्की ने इसाबेल को टैग किया है. साथ ही इसाबेल की एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस कैप लगाकर कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
विक्की कौशल, इसाबेल कैफ
विक्की कौशल, इसाबेल कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसाबेल सेलिब्रेट कर रहीं बर्थडे
  • जीजू विक्की कौशल ने किया विश

कटरीना कैफ की बहन इसाबेल अभी बॉलीवुड में न्यूकमर हैं. सोशल मीडिया पर यह खासी एक्टिव रहती हैं. आज इसाबेल कैफ अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर जीजू विक्की कौशल ने उन्हें खास बधाई दी है. फोटो के साथ एक पोस्ट लिखी है. बता दें कि इसाबेल की बहन और जानी-मानी एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने विक्की संग पिछले साल 9 दिसंबर 2021 में सात फेरे लिए हैं. 

Advertisement

विक्की ने किया इसाबेल को बर्थडे विश
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर स्पेशल पोस्ट में लिखा, "इस्सी को बर्थडे की ढेर सारी बधाई. काम और पार्टी करो. दोनों ही चीजों में तुम्हारा समय शानदार बीते." इसके साथ ही विक्की ने इसाबेल को टैग किया है. साथ ही इसाबेल की एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस कैप लगाकर कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. इसाबेल ने फिल्म 'टाइम टू डांस' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. हालांकि, वह अपनी हिंदी पर काम कर रही हैं. पहले से वह बेहतर हिंदी बोलने लगी हैं. 

विक्की कौशल की पोस्ट

जीजू विक्की कौशल का भी इसाबेल ने परिवार में धमाकेदार स्वागत किया था. दरअसल, जब विक्की औऱ कटरीना की हल्दी थी, तब इसाबेल जीजू को हल्दी लगाते हुए नजर आई थीं. इस दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए इसाबेल ने लिखा था, "कल मैंने एक भाई पाया. हमारी क्रेजी फैमिली में स्वागत है. मैं इससे ज्यादा धन्य नहीं महसूस कर सकती. भगवान करे कि आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें. @katrinakaif @vickykaushal09"

Advertisement

कटरीना-विक्की की हल्दी में Isabelle Kaif ने येलो बांधनी साड़ी में ढाया था कहर, कीमत जानकर होंगे हैरान

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान स्थित सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट रिजॉर्ट में हुई थी. शादी में कुल 120 मेहमान शामिल हुए. इस ग्रैंड वेडिंग को मीडिया की कवरेज से पूरी तरह से दूर रखा गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच गुरुवार को कपल हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. 

 

Advertisement
Advertisement