विधु विनोद चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के वो डायरेक्टर हैं, जिन्हें आज के समय में परिचय की कोई जरुरत नहीं है. हिंदी सिनेमा में उन्हें लेकर कई किस्से भी हैं. एक बार उन्होंने अमिताभ बच्चन को चार करोड़ की कार तोहफे में दी थी, जिसके बाद उन्हें मां से थप्पड़ भी पड़ा था.
जब डायरेक्टर ने अमिताभ को गिफ्ट की करोड़ों की कार
ये बात 2007 की है. विधु विनोद चोपड़ा फिल्म 'एकलव्य: द रॉयल गार्ड' में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे थे. अमिताभ के साथ फिल्म में सैफ अली खान और संजय दत्त भी थे. एक इंटरव्यू में विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया था. उन्होंने कहा था- फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के लिए 65 हजार का कमरा बुक कराना था.
लेकिन कम बजट होने के कारण वो बिग बी के लिए रूम बुक नहीं करा सके. दुविधा ये भी थी कि अगर वो सिर्फ अमिताभ के लिए रूम बुक कराते, तो सैफ अली खान और संजय दत्त को बुरा लग सकता था. वो किसी भी फिल्म स्टार का दिल नहीं दुखाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अमिताभ के लिए कमरा बुक नहीं कराया. हालांकि, बाद में जब उन्होंने करियर में पैसा कमाया, तो बिग बी को खुशी-खुशी 4 करोड़ की रोल्स रॉयस गिफ्ट की.
मां से पड़ा थप्पड़
इस किस्से को जारी रखते हुए उन्होंने आगे बताया था कि अमिताभ बच्चन को 4 करोड़ की रोल्स रॉयस गिफ्ट करने पर मां ने उन्हें थप्पड़ मारा था. विधु विनोद चोपड़ा ने कहा- मैं उस घटना को कभी नहीं भूलूंगा. जब मैं अमिताभ को कार गिफ्ट कर रहा था तो मैं मां को अपने साथ ले गया था. मां ने अमिताभ को गाड़ी की चाबी दी और वापस आकर मेरी कार में बैठ गईं. उस समय मेरे पास ब्लू कलर की मारुति वैन थी. उन्होंने बिग बी को लंबू भी कहा.
'ये वो वक्त था जब मेरा पास ड्राइवर नहीं हुआ करता था. इसलिए मैं खुद गाड़ी ड्राइव कर रहा था. मां ने मुझसे कहा कि तूने लम्बू को गाड़ी दे दी. मैं कहा हां. उन्होंने कहा कि तू क्यों नहीं ले लेता. तो मैंने कहा कि वक्त आने पर ले लूंगा. इसके बाद मां ने मुझसे कहा कि कम से कम 11 लाख की होगी, तो मैं हंस पड़ा और उनसे कहा कि नहीं 4 करोड़ की है. इतना सुनते ही उन्होंने मुझे थप्पड़ मारते हुए बेवकूफ कहा.'
इस किस्से को सालों हो गए, लेकिन विधु विनोद चोपड़ा आज तक वो दिन नहीं भूले.