scorecardresearch
 

'अमिताभ बच्चन के घर की बायोपिक है Jalsa', सुनकर Vidya Balan ने दिया मजेदार जवाब

विद्या और शेफाली की फ‍िल्म की बात करें तो इसका निर्देशन सुरेश त्र‍िवेणी ने किया है. इसकी कहानी एक लड़की के मौत के बाद उसकी छानबीन पर बनी है. फिल्म में शेफाली ने लड़की की मां का रोल और विद्या ने एक पत्रकार का रोल निभाया है.

Advertisement
X
व‍िद्या बालन-अमिताभ बच्चन
व‍िद्या बालन-अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व‍िद्या की आने वाली फ‍िल्म है जलसा
  • अमिताभ के घर का नाम भी जलसा

विद्या बालन और शेफाली शाह की अपकमिंग फ‍िल्म 'जलसा' (Amitabh Bachchan house Jalsa) का नाम सुनकर अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' की याद लगभग सभी को आई होगी. फिल्म का नाम ही कुछ ऐसा है, तो ब‍िग बी के फेमस जलसा का ज‍िक्र तो होना ही है. लोग जलसा को अमिताभ का जलसा समझकर खूब मजे ले रहे हैं. ऐसे में बीते दिनों एक इंटरव्यू में विद्या ने लोगों की इस उत्सुकता पर ऐसा जवाब दिया जिसे सुन आप भी हंस पड़ेंगे. 

Advertisement

विद्या के फनी जवाब तक पहुंचने से पहले एक नजर ब‍िग बी संग जलसा की दोनों एक्ट्रेसेज की फ‍िल्म पर डालें. शेफाली शाह ने अमिताभ बच्चन के साथ फ‍िल्म वक्त में काम किया है. वे वक्त में उनकी पत्नी के किरदार में थीं. वहीं विद्या ने अमिताभ के साथ फिल्म पा और Te3n में काम किया है. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में दोनों सेलेब्स ने अमिताभ के घर जलसा को लेकर मजेदार बातें की. विद्या ने तो एक फनी वाकये को भी साझा किया है. 

अनन्या पांडे-शिल्पा शेट्टी ने लिया इतने लजीज खानों का स्वाद, लेकिन किस बात पर चंकी पांडे के उड़े होश?

सबसे पहले शेफाली से पूछा गया कि फ‍िल्म जलसा, ब‍िग बी के घर जलसा की बायोप‍िक तो नहीं. इसपर शेफाली ने कहा- 'नहीं पर मैंने ये कहीं पढ़ा है.' शेफाली ने सीधा जवाब दे दिया पर मस्ती पसंद करने वाली विद्या हंसते हुए कहती हैं- 'हां, ये मिस्टर बच्चन के घर का बायोप‍िक है. क्या आप यकीन करेंगे.'

Advertisement

विद्या बालन का फनी आंसर

आगे विद्या ने एक फनी इन्सीडेंट को याद करते हुए बताया- 'किसी ने मुझसे पूछा था कि क्या जलसा, मिस्टर बच्चन के घर की बायोप‍िक है, तो मैंने कहा उस सवाल के जवाब के लिए आपको 'प्रतीक्षा' करनी पड़ेगी.' विद्या का यह जवाब मजेदार है. मालूम हो प्रतीक्षा अमिताभ के दूसरे बंगले का नाम है. ऐसे में विद्या ने अमिताभ के दोनों बंगलो को जोड़ जवाब दे दिया. 

ब्लैक बिकिनी में Ritesh Pandey की एक्ट्रेस Shweta Sharma ने लूटी लाइम लाइट, वायरल हुई फोटोज

क्या है फ‍िल्म की कहानी? 

विद्या और शेफाली की फ‍िल्म की बात करें तो इसका निर्देशन सुरेश त्र‍िवेणी ने किया है. इसकी कहानी एक लड़की के मौत के बाद उसकी छानबीन पर बनी है. फिल्म में शेफाली ने लड़की की मां का रोल और विद्या ने एक पत्रकार का रोल निभाया है. यह मूवी 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीड‍ियो पर रिलीज होगी.  

 

Advertisement
Advertisement