scorecardresearch
 

'भूल भुलैया 3' जैसी सक्सेस के इंतजार में थीं विद्या बालन, बोलीं- मेरी बिगेस्ट हिट...

विद्या बालन फिल्म की सक्सेस से बेहद खुश हैं. इस पर बात करते हुए कहा कि इससे बेहतर मैंने कभी सोचा भी नहीं था और ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि 17 साल बाद मैं फिर से भूल भुलैया बनाऊंगी और मंजुलिका को फिर से जिंदा करूंगी.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों भूल भुलैया 3 की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. लेकिन इस बड़ी सक्सेस की उनके करियर में काफी लेट एंट्री हुई है. विद्या खुद इस बात को मानती हैं. उन्होंने बताया कि वो किस कदर फीमेल लीड मेनस्ट्रीम फिल्में करने को बेकरार हैं. और साथ ही कहा कि भूल भुलैया 3 उनके करियर की सबसे बड़ी हिट है. 

Advertisement

BB3 की सक्सेस से खुश विद्या

विद्या बालन फिल्म की सक्सेस से बेहद खुश हैं. इस पर बात करते हुए कहा- इससे बेहतर मैंने कभी सोचा भी नहीं था और ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि 17 साल बाद मैं फिर से भूल भुलैया बनाऊंगी और मंजुलिका को फिर से जिंदा करूंगी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इसके लिए इतना प्यार मिलेगा. मैं बहुत खुश हूं, मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

भूल भुलैया 3 की सक्सेस विद्या बालन के लिए एक सॉलिड वापसी मानी जा रही है. क्योंकि एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं दिखा सकीं. बावजूद इसके कि विद्या को उनकी एक्टिंग के लिए खूब प्रेज मिला, कोविड के बाद रिलीज हुई उनकी फिल्में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहीं. उनकी शकुंतला देवी, शेरनी, जलसा, नीयत और दो और दो प्यार, सभी उन्हें वो सफलता नहीं दिला सकीं. 

Advertisement

भूल भुलैया 3 के बारे में बात करते हुए, विद्या कहती हैं, "फिल्म इतनी अच्छी चल रही है, मुझे ये बहुत पसंद आ रही है. ये मेरी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है. क्या इससे बेहतर कुछ हो सकता है?"

माधुरी के साथ डांस-ऑफ

फिल्म में विद्या का माधुरी दीक्षित के साथ डांस-ऑफ भी है, जो खूब वाहवाही लूट रहा है, इस पर एक्ट्रेस ने कहा- मैं खुद को डांसर के तौर पर भी नहीं देखती. लेकिन एक एक्टर के तौर पर अगर आप मुझसे डांस करवाना चाहते हैं तो मैं इसके लिए मेहनत करूंगी. और हां, अगर आपको माधुरी दीक्षित के साथ डांस करना है तो आपको और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी और मैंने ऐसा किया क्योंकि ये जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है. 

''इसे इस तरह से देखें, जो लोग पहले उनके साथ डांस कर चुके हैं, वो सभी डांसर हैं- ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर. इसलिए मुझे लगा कि अगर मुझे ये मौका मिल रहा है तो मुझे दोगुनी मेहनत करनी होगी. मैंने कहा, 'चलो बस मौज-मस्ती करते हैं और इसका लुत्फ उठाते हैं क्योंकि तनाव लेने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि उनके साथ बराबरी करने का कोई सवाल ही नहीं है लेकिन मैंने अपना काम किया.''

Advertisement

अपने सफर को याद करते हुए, विद्या कहती हैं, "मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं. मेरा एक ही सपना था कि मैं एक एक्टर बनूं और मैं अपने सपने को जी रही हूं. और, मुझे पैसे मिल रहे हैं (हंसी आती है), इतना प्यार, शोहरत, महिमा, इतना प्यार मिल रही है... मुझे ये पसंद है, मैं इससे खुश हूं.''

बता दें, फिल्म 1 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज हुई थी, फिल्म में विद्या के साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement