scorecardresearch
 

जब एक्ट्रेस ने विद्या बालन के कपड़ों पर किया कमेंट, ऐसा था रिएक्शन

विद्या ने उस वाकये को याद करते हुए बताया 'मुझे याद है एक एक्ट्रेस ने मुझे मेरे ड्रेस‍िंग सेंस को लेकर कहा था. मेरा मन तो था कि मैं उसे कह दूं कि पहले अपनी एक्ट‍िंग पर फोकस कर लें.'

Advertisement
X
व‍िद्या बालन
व‍िद्या बालन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विद्या ने सुनाया पुराना क‍िस्सा
  • व‍िद्या को साड़‍ियों से है खास लगाव
  • इंड‍ियन आउटफ‍िट को देती हैं फैशनेबल लुक

विद्या बालन फिल्मों में अपने मजबूत किरदारों के लिए फेमस हैं. चाहे वो बोल्ड हो या फिर इंटेंस कैरेक्टर, विद्या अपने शानदार अभ‍िनय से हर किरदार में छा जाती हैं. इन फिल्मों में अगर गौर करें तो विद्या ने अपने अध‍िकांश किरदार में इंड‍ियन लुक कैरी किया है. असल जिंदगी में भी विद्या साड़ी और सलवार-सूट को फैशनेबल अंदाज में पेश करती हैं. हाल ही में विद्या ने एक इंटरव्यू में एक पुराने किस्से को ताजा किया जब किसी एक्ट्रेस ने उनके कपड़ों को लेकर कमेंट किया था. 

Advertisement

विद्या ने उस वाकये को याद करते हुए बताया 'मुझे याद है एक एक्ट्रेस ने मुझे मेरे ड्रेस‍िंग सेंस को लेकर कहा था. मेरा मन तो था कि मैं उसे कह दूं कि पहले अपनी एक्ट‍िंग पर फोकस कर लें.' विद्या ने आगे कहा 'जब उन्होंने मुझसे ये कहा, मैं इतना सन्न रह गई थी उसमें मुझे ये कहने की इतनी हिम्मत है जबकि ये उनका काम नहीं है. और मैं उस वक्त मैं 'अभी अभी ये क्या हुआ था' वाले मोड में थी. और मैंने सोचा कपड़ों के बारे में बात करना बहुत आसान है, एक्टर अगर हो तो थोड़ी सी एक्टिंग भी कर लो.' 

फ्लोरल लहंगे में छाईं सारा अली खान, बुआ सबा ने बताया असली ब्यूटी, Photos

विद्या का साड़ी लव है जगजाह‍िर 

विद्या अक्सर साड़ी में अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. साड़‍ियों से उनके इस लगाव को हर कोई जानता है. दिलचस्प तो ये है कि विद्या सस्ती हो या महंगी, हर तरह की साड़ी को एलीगेंट और क्लासी लुक दे सकती हैं.  पिछले साल नेशनल हैंडलूम डे पर उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स से हैंडलूम कपड़ों और लोकल बिजनेस को बढ़ावा देने की गुजार‍िश की थी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

व्हाइट टैंक टॉप में सुहाना खान की गॉर्जियस फोटोज, पापा शाहरुख ने किया रिएक्ट

शेरनी में निभाया ये किरदार 

वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर विद्या बालन को हाल‍िया रिलीज शेरनी में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने एक फॉरेस्ट ऑफ‍िसर का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनकी एक्ट‍िंग एक बार फिर लोगों का दिल जीत गई. फिल्म को दर्शकों और क्रिट‍िक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.   

 

Advertisement
Advertisement