scorecardresearch
 

क्यों हॉट फोटोशूट नहीं करातीं? फैन के सवाल का Vidya Balan ने दिया मजेदार जवाब

विद्या बालन ने बताया उनके फेवरेट डिश इटालियन है. उनका फेवरेट आउटफिट साड़ी है. उनका फेवरेट योगा पोज शवासन है. विद्या बालन से एक यूजर ने पूछा कि क्यों वे हॉट फोटोशूट नहीं कराती हैं? जानें एक्ट्रेस ने फैंस को क्या मजेदार जवाब दिया.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म जलसा में नजर आएंगी विद्या बालन
  • होली के दिन रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड ब्यूटी विद्या बालन जितनी तगड़ी एक्ट्रेस हैं, उतना ही कमाल का उनका सेंस ऑफ ह्यूमर है. विद्या ने सोमवार को फैंस से बातचीत करते हुए उनके मजेदार सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक्ट्रेस ने बिना किसी फिल्टर अपने बेबाक जवाब फैंस के सामने रखे. एक यूजर ने विद्या से पूछा कि क्यों वो हॉट फोटोशूट नहीं कराती हैं, इसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया

Advertisement

विद्या के जवाबों ने जीता फैंस का दिल

इंस्टाग्राम पर किए गए Ask Me Anything session में विद्या से उनके वेट, अपकमिंग फिल्म, डाइट, फेवरेट एक्टर्स जैसे कई सवाल पूछे गए. एक शख्स ने मजेदार सवाल पूछा. उसने कहा- क्यों हॉट फोटोशूट नहीं? जवाब में विद्या ने कहा- गर्मी हो रही है और मैं शूटिंग कर रही हूं. तो हॉट फोटोशूट ही हुआ ना.

वाकई विद्या का ये जवाब तो फैन ने एक्सपेक्ट ही नहीं किया होगा. एक्ट्रेस के इस जवाब की काफी तारीफ हो रही है. विद्या से फैन ने गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस के बारे में सवाल किया.

The Kashmir Files Box Office Collection Day 4: ब्लॉकबस्टर बनने की ओर 'द कश्मीर फाइल्स', चौथे दिन भी कमाई में गिरावट नहीं, तोड़े रिकॉर्ड
 

विद्या बालन की पोस्ट

विद्या को पसंद साड़ी पहनना

Advertisement

इसके जवाब में विद्या ने आलिया भट्ट की एक्टिंग की तारीफ की. विद्या ने बताया उनके फेवरेट डिश इटालियन है. उनका फेवरेट आउटफिट साड़ी है. उनका फेवरेट योगा पोज शवासन है. एक फैन ने विद्या बालन से उनकी उम्र पूछी, जिसपर विद्या ने यूजर को गूगल करने की सलाह दी. है ना विद्या बालन के Ask Me Anything session के जवाब मजेदार?

Aaradhya की फर्राटेदार हिंदी से इंप्रेस हुए फैंस, कर डाली दादा Amitabh Bachchan से तुलना
 

विद्या बालन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, उनकी फिल्म जलसा 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इस मूवी में विद्या बालन के साथ शेफाली शाह नजर आएंगी. विद्या और शेफाली की इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया. फैंस को अब फिल्म देखने का इंतजार है. 

आप भी विद्या बालन की 'जलसा' के साथ अपनी होली प्लान करना ना भूलें.


 

Advertisement
Advertisement