विद्या बालन का ड्रेसिंग स्टाइल पूरे बॉलीवुड में सबसे अलग है. साड़ी को लेकर उनके प्यार के चर्चे हर तरफ हैं और वह कमाल के डिजाइन वाली साड़ियों को पहन जलवा बिखेर चुकी हैं. हालांकि विद्या बालन का कहना है कि उनका ड्रेसिंग स्टाइल उन्होंने जान बूझकर दूसरों से अलग नहीं रखा है. वह बस दूसरों के स्टाइल में फिट नहीं हो पाईं.
अपनी मर्जी की मालिक हैं विद्या
रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में विद्या बालन ने रेड कारपेट पर साड़ी पहनने पर बात की. उन्होंने कहा, 'मेरे पास उसके लिए कोई चॉइस नहीं थी. मैं फिट नहीं हुई. मैं वैसी लड़कियों में से नहीं हूं. मैंने समझा है कि या तो मैं पूरी जिंदगी उनके जैसा होने की कोशिश कर सकती हूं या फिर मैं जैसी हूं वैसी रह सकती हूं और उम्मीद कर सकती हूं कि किसी दिन लोग बोलेंगे, 'अच्छा, ये सही है.''
एकला चलो रे... विद्या बालन की साड़ी के पल्लू-बॉर्डर पर लिखे टैगोर के बोल, कीमत करेगी हैरान
दूसरी एक्ट्रेस की तरह नहीं कर सकतीं ड्रेस
जब विद्या बालन से पूछा गया कि क्या उन्होंने दूसरी एक्ट्रेसेज के स्टाइल से बराबरी करने की कोशिश की है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा किया था, लेकिन बात नहीं बनी. विद्या ने कहा, 'मैंने उनकी तरह कपड़े पहनने की कोशिश की और मैं बुद्धू लग रही थीं, क्योंकि मैं उस तरह के कपड़ों में असहज महसूस कर रही थी. वह अपने कपड़ों को खूबसूरती से कैरी करती हैं, मैं नहीं कर पाती. मुझे साड़ी से प्यार है और मैं खुश हूं कि मैंने एक दिन फैसला किया कि मैं वो पहनूंगी जो मुझे पसंद है, वो करूंगी जो मुझे पसंद है, वो कहूंगी जो मैं कहना चाहती हूं. यह बहुत आजादी पाने वाली बात है, और फिर लोगों के पास आपकी सराहना करने के अलावा कुछ नहीं होता. क्योंकि उन्हें समझ आता है कि आप बिल्कुल बेशर्म हो.'
जब एक्ट्रेस ने विद्या बालन के कपड़ों पर किया कमेंट, ऐसा था रिएक्शन
एक्ट्रेस ने विद्या से पूछा था सवाल
इससे पहले विद्या बालन ने बताया था कि एक एक्ट्रेस ने उनके कपड़ों को लेकर उनसे सवाल किया था. इसपर विद्या को बड़ा झटका लगा था और वह नाराज भी हुई थीं हालांकि उन्होंने एक्ट्रेस से कुछ बुरा नहीं कहा था. उस वक्त विद्या बालन चाहती थी कि उस एक्ट्रेस को बोलें कि वह अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो विद्या बालन को हाल ही में फिल्म शेरनी में देखा गया था. अमित मासूरकर की इस फिल्म में उन्होंने एक फॉरेस्ट अफसर की भूमिका निभाई थी, जो एक शेरनी को बचाने की कोशिश करती है. हालांकि उनके रास्ते में कई रोड़े आते हैं. शेरनी में विद्या बालन के साथ शरत सक्सेना, विजय राज, ईला अरुण और नीरज कबि ने काम किया था.