scorecardresearch
 

आइकॉनिक शो 'हम पांच' की कास्ट संग कब होगा विद्या का री-यूनियन?

ये बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्मों में आने से पहले टीवी के पॉपुलर शो हम पांच का हिस्सा रह चुकी है. इस सीरियल में विद्या बेहद ही सहमी हुई सी लड़की राधिका के किरदार में नजर आई थीं. हम पांच के री-यूनियन पर सवाल किए जाने पर विद्या ने कुछ यूं दिया इसका जवाब.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

कुछ समय पहले ही अमेरिकन सिटकॉम 'फ्रेंड्स' का री-यूनियन पूरे वर्ल्ड में चर्चा का विषय रहा. यह री-यूनियन शो करोड़ों की तादाद में व्यूवर्स का दिल जीतने में कामयाब रहा. वहीं इंडियन टेलीविजन के कुछ पॉपुलर शो के री-यूनियन को लेकर भी चर्चा छिड़ी थी. नब्बे के दौर की बात करें, तो 'हम पांच' शो में उस वक्त पॉप कल्चर की झलक साफ मिलती थी. इस शो के किरदार आज भी फैंस के जेहन में ताजा हैं. 

Advertisement

विद्या बालन ने भी इस शो से ही अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. विद्या ने पांच बहनों में से एक राधिका का किरदार निभाया था. उस शो की राधिका और आज के विद्या में जमीन-आसमान का फर्क नजर आता है. विद्या के लिए राधिका का किरदार आज भी स्पेशल है. पर क्या आपको पता है हम पांच का री-यूनियन आज से पांच साल पहले हो चुका है. 

राइटर्स और कंपोजर को भी मिले क्रेडिट, अमाल मलिक ने उठाया ये सवाल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

 

अपने इस शो के री-यूनियन पर विद्या कहती हैं, 'आज से पांच साल पहले हमने अपना पहला री-यूनियन किया था. अब यह नहीं पता कि दोबारा ऐसा होना संभव है या नहीं. री-यूनियन की बात सुनकर अच्छा लग रहा है लेकिन फिलहाल तो इसे लेकर कोई प्लान नहीं है.'
 

Advertisement

कोरोना काल के बाद क्या करेंगे अभिषेक बच्चन? ऐश्वर्या-आराध्या संग की खास तैयारी

इन वेब सीरीज को बिंज वॉच कर रही हैं विद्या 

विद्या ने अपने इंटरव्यू के दौरान कई अपने पसंदीदा वेब सीरीज और ओटीटी फिल्में भी शेयर की हैं. विद्या बताती हैं, 'बंदिश बैंडिट मुझे बहुत पसंद आई थी. वहीं साउंड ऑफ मेटल में रीज अहमद के काम ने काफी प्रभावित किया. केट विंसलेट की नई सीरीज मेर ऑफ इस्टटाउन और ओलिविया कॉलमेन की द फेवरेट मैंने हाल में देखी है.' विद्या के वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्द ही उनकी फिल्म शेरनी रिलीज होने वाली है, जिसमें वे फॉरेस्ट ऑफिसर के दमदार किरदार में नजर आएंगी. 

Advertisement
Advertisement