scorecardresearch
 

विद्युत जामवाल और नंदिता ने दो साल तक छिपाकर रखा रिलेशनशिप, कही यह बात

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल गर्लफ्रेंड नंदिता मेहतानी संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. विद्युत जामवाल के पिछले दिनों फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी संग सगाई करने की खबरें चर्चा में आई थीं. एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने विद्युत और नंदिता की फोटो शेयर करते हुए बधाई दी थी, जिसमें नंदिता रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आईं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की.

Advertisement
X
विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विद्युत रचाने जा रहे शादी
  • नंदिता मेहतानी संग लेंगे सात फेरे
  • शादी पर करेंगे खास काम

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल गर्लफ्रेंड नंदिता मेहतानी संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. विद्युत जामवाल के पिछले दिनों फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी संग सगाई करने की खबरें चर्चा में आई थीं. एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने विद्युत और नंदिता की फोटो शेयर करते हुए बधाई दी थी, जिसमें नंदिता रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आईं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. 

Advertisement

दो साल तक किया एक-दूसरे को डेट

ई-टाइम्स को सूत्र ने बताया कि विद्युत, नंदिता मेहतानी को पिछले दो साल से डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने ही मीडिया को इस बात की भनक तक नहीं पड़ने दी. दोनों ही पब्लिक में इस बात को लेकर आने में सहमत नहीं थे. बाद में सगाई के बारे में लेकिन लोगों को पता चल ही गया. बता दें कि अपनी सगाई की बात को कन्फर्म करते हुए विद्युत ने कहा था, "कमांडो स्टाइल में किया प्रपोज. 01/09/21." विद्युत ने नंदिता संग फोटो शेयर की है. एक फोटो में वह नंदिता के साथ दीवार पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो ताज महल के सामने की है. 

वहीं नंदिता ने भी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने लिखा- अब और लटकाए नहीं रख सकती... हां कह दिया!! 1-9-21. सोशल मीडिया पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. विद्युत ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी शादी एक साधारण शादी नहीं होगी, क्योंकि वह टिपिकल इंडियन लड़के नहीं हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी उनकी शादी की डेट तक फिक्स नहीं हुई है. मगर शादी के लिए उनके पास एक शानदार आइडिया भी है. वह अपनी शादी वाले दिन 100 मेहमानों के साथ स्काई डाइविंग का मजा लेने की सोच रहे हैं. यह डरावना और रोमांचक अनुभव, विद्युत अपने गेस्ट्स को देना चाहते हैं. 

Advertisement

एक्टर विद्युत जामवाल ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई, कमांडो अंदाज में क‍िया ऐलान

वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत जामवाल साल 2020 में फिल्म 'खुदा हाफिज' में नजर आए थे. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. हालांकि, फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक्टर सुर्खियों में रहे थे. जल्द ही वह फिल्म 'सनक' में नजर आऐंगे. 'सनक' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस एक्शन फिल्म को देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. 

 

Advertisement
Advertisement