scorecardresearch
 

आंखों पर डाला पिघलता मोम, रोंगटे खड़े कर देगा Vidyut Jammwal का शो, Akshay Kumar भी साथ आएंगे नजर

शो के एक स्पेशल एप‍िसोड में बॉलीवुड के ख‍िलाड़ी अक्षय कुमार नजर आएंगे. इस एप‍िसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें अक्षय भी स्टंट करते और वॉर‍ियर्स को टास्क देते नजर आ रहे हैं. विद्युत ने ये प्रोमो वीड‍ियोज शेयर किए हैं.

Advertisement
X
व‍िद्युत जामवाल, अक्षय कुमार
व‍िद्युत जामवाल, अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व‍िद्युत जामवाल का एक्शन शो
  • 16 योद्धाओं में महायोद्धा बनने की होड़
  • स्पेशल एप‍िसोड में दिखाई देंगे अक्षय

विद्युत जामवाल बॉलीवुड के एक्शन हीरो हैं. फिल्मों में तो उनका जबरदस्त एक्शन सभी ने देखा है. रियल लाइफ में भी वे कई स्टंट्स दिखा चुके हैं. अब जल्द ही विद्युत 16 वॉर‍ियर्स के साथ इंड‍ियाज अल्टीमेट वॉर‍ियर शो लेकर आ रहे हैं. इस शो का प्रोमो वीड‍ियो आ चुका है जिसमें एक्टर समेत अन्य जांबाजों का स्टंट रोंगटे खड़े कर देने वाला है. 

Advertisement

शो के एक स्पेशल एप‍िसोड में बॉलीवुड के ख‍िलाड़ी अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. इस एप‍िसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें अक्षय भी स्टंट करते और वॉर‍ियर्स को टास्क देते नजर आ रहे हैं. विद्युत ने ये प्रोमो वीड‍ियोज शेयर किए हैं. 

अपनी बायोपिक में इन दो हॉलीवुड स्टार्स को हीरो देखना चाहते थे Shane Warne, जानें कौन?

विद्युत ने आंखों पर डाला प‍िघलता मोम

पहले बात करें विद्युत के शो की तो इसमें एक्टर चार मेंटर्स के साथ और 16 योद्धाओं के बीच महायोद्धा की खोज करेंगे. विद्युत खुद भी मार्शल आर्ट्स के सबसे पुराने फॉर्म Kalaripayattu के जानने वाले हैं. उन्होंने  Kalaripayattu करते हुए पहले भी अपने वीड‍ियोज शेयर किए हैं. शो में उन्होंने भी कुछ बेहद डरावने स्टंट्स दिखाए हैं. प्रोमो में एक्टर को अपनी बंद आंखों के ऊपर पिघलते मोम को डालते देखा जा सकता है. यह दिखने में जितना खतरनाक है उतना ही करने में जोख‍िम भरा है. ऐसे में शो में कितने रिस्की एक्शंस होंगे ये आप सोच ही सकते हैं. 

Advertisement

 

वॉर‍ियर्स के लिए भयानक स्टंट लेकर आए अक्षय कुमार 

दूसरे प्रोमो में अक्षय कुमार भी विद्युत के साथ नजर आए. वे 11 मार्च के स्पेशल एप‍िसोड में शो की होस्ट‍िंग करेंगे. वीड‍ियो में अक्षय को वॉर‍ियर्स के सामने कोई खतरनाक गेम रखते देखा जा सकता है. वे कहते हैं- 'अगर मैं आया हूं तो कुछ भयानक ही लेकर आया हूं. समझो, फोकस करो और लड़ पड़ो.'

Russia Ukraine War: 'नौकरी-पैसा सब छोड़कर लोग जा रहे' यूक्रेन में डाक्यूमेंट्री बनाने वाले हॉलीवुड एक्टर Sean Penn का छलका दर्द 

वीड‍ियो में योद्धाओं के बीच जबरदस्त फाइट देखी जा सकती है. सभी अपने टास्क को पूरा करने में हड्डी पसली एक करते नजर आ रहे हैं. हर तरफ चीखने चिल्लाने की और कराहने की आवाज सुनाई दे रही है. इस शो का प्रीमियर 4 मार्च को डिस्कवरी प्लस पर किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement