scorecardresearch
 

'विजय 69' ट्रेलर: बिना एक्सपायरी डेट वाला सपना पूरा करने चले अनुपम खेर, उम्र को पछाड़ने की है तैयारी

अनुपम की नई फिल्म का नाम है 'विजय 69'. असल जिंदगी में इस साल अपना 69वां जन्मदिन मनाने वाले अनुपम, इस फिल्म में एक 69 साल के एक व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आ गया है और कहानी के साथ-साथ अनुपम का काम भी ऑडियंस का ध्यान खींचेगा.

Advertisement
X
'विजय 69' ट्रेलर में अनुपम खेर
'विजय 69' ट्रेलर में अनुपम खेर

वेटरन एक्टर अनुपम खेर अपने करियर के इस दौर में कुछ बेहतरीन कहानियां लेकर आ रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'द सिग्नेचर' को ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की जिंदगी बचाने के लिए लड़ते एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया है. अब अनुपम एक और ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं जिसमें वो अपनी रियल उम्र का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement

अनुपम की नई फिल्म का नाम है 'विजय 69'. असल जिंदगी में इस साल अपना 69वां जन्मदिन मनाने वाले अनुपम, इस फिल्म में एक 69 साल के एक व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आ गया है और कहानी के साथ-साथ अनुपम का काम भी ऑडियंस का ध्यान खींचेगा. 

'विजय 69' ट्रेलर में अनुपम खेर (क्रेडिट: यूट्यूब / नेटफ्लिक्स इंडिया)

उम्र पर 'विजय' पाने चला एंग्री ओल्ड मैन
'विजय 69' का ट्रेलर शुरू से ही ये दिखाता है कि विजय एक 'एंग्री ओल्ड मैन' है, जो उम्र के इस पड़ाव पर कुछ चैलेंजिंग करना चाहता है. वो यंग जेनरेशन को फोन और सोफे से बाहर की दुनिया एक्सप्लोर करने को कह रहा है. उसकी चिंता है कि इतनी उम्र तक भी उसने कुछ ऐसा नहीं किया है कि उसके दुनिया से जाने के बाद लोग बोलें- 'देखो क्या कमाल का काम करके मरा है.' 

Advertisement

चंकी पांडे, विजय के दोस्त के रोल में हैं जो उसे ये एहसास दिलाते रहते हैं कि ये उम्र एडवेंचर की नहीं, आध्यात्म की है. लेकिन विजय का मानना है कि '69 का हूं तो क्या सुबह उठकर अखबार पढूं, वॉक पर जाऊं, सिर्फ दवाइयां खाकर सो जाऊं और एक दिन मर जाऊं?' विजय की अपनी बेटी और परिवार उसके इस रवैये से परेशान है. 

'विजय 69' ट्रेलर में अनुपम खेर (क्रेडिट: यूट्यूब / नेटफ्लिक्स इंडिया)

आखिरकार विजय को अपना गोल मिल जाता है और वो 69 की उम्र में ट्रायथलॉन पूरा करके इंडिया में एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहता है. इसमें डेढ़ किलोमीटर स्वीमिंग, 40 किलोमीटर साइकिलिंग और 10 किलोमीटर रनिंग. विजय के सपने पर उसके दोस्तों का सीधा रिस्पॉन्स है कि 'इस उम्र में ये सब करेगा तो मर जाएगा.' 

'विजय 69' ट्रेलर में अनुपम खेर (क्रेडिट: यूट्यूब / नेटफ्लिक्स इंडिया)

ट्रेलर में विजय इसके लिए ट्रेनिंग करता भी नजर आता है मगर तभी उसकी उम्र उसपर भारी पड़ जाती है और वो हॉस्पिटल में नजर आता है. तो क्या विजय का सपना अधूरा रह जाएगा. 'विजय 69' का ट्रेलर इस डायलॉग के साथ खत्म होता है कि 'सपनों की ना कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती.' यहां देखिए 'विजय 69' का ट्रेलर:

Advertisement

कब आ रही है 'विजय 69'?
उम्र बढ़ने के साथ समाज हर व्यक्ति से एक ख़ास तरह से बर्ताव करने की उम्मीद करता है. इन उम्मीदों से उलट जिंदगी जीने की इच्छा रखने की ही कहानी का नाम 'विजय 69' है. अनुपम खेर स्टारर ये फिल्म जीवन जीने की जीवटता और एक एटिट्यूड की कहानी है. ये कहानी अक्षय रॉय ने लिखी है और फिल्म के डायरेक्टर भी वही हैं. 'विजय 69' 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement