साउथ सेंसेशन विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर देशभर में रिलीज हो चुकी है. विजय और अनन्या दोनों ने ही फिल्म को प्रमोट करने के लिए नॉर्थ से लेकर साउथ तक ग्रैंड प्रमोशन इवेंट्स किए थे. ये सिलसिला अब भी जारी है. फिल्म के रिलीज के बाद भी विजय ने प्रमोशन करना जारी रखा है. इसी वजह से विजय देवरकोंडा जा पहुंचे हैं दुबई. जी हां, दुबई. जहां हो रहा है भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच.
दुबई में विजय का जलवा
भारत और पाकिस्तान का मैच हमारे देश में कितना खास होता है. ये बताना यहां जरूरी नहीं है. इसके साथ तो हर भारतीय का एक अलग ही इमोशन जुड़ा होता है. मैदान में दर्शकों की खचाखच भरी भीड़ के बीच जब विजय देवरकोंडा पहुंचे तो नजारा देखने लायक था. विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म लाइगर का प्रमोशन करने दुबई में भारत-पाक मैच के मैदान में भी जा पहुंचे.
इस दौरान विजय ने आइवरी कुर्ता पायजामा कैरी किया हुआ था. एक्टर का देसी लुक देख हर कोई दीवाना हो गया. मैदान पर विजय का कुर्ता पायजामा में स्वैग देख फैंस क्रेजी हो गए. भीड़ ने तो राउडी-राउडी तक चिल्लाना शुरू कर दिया. विजय देवरकोंडा ने मैदान से सभी फैंस का अभिवादन किया. मैच से पहले की एक फोटो भी विजय की वायरल हो रही है.
इस फोटो में विजय के साथ भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान नजर आ रहे है. वहीं एंकर जीतेंद्र सप्रू भी साथ बैठे हैं. टॉस से पहले विजय से कमेंटेटर मयंती लैंगर ने बीतचीत की. मयंती ने जब उनके क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में पूछा तो विजय बोले- 'मैं खुद को सुपरस्टार समझता था, लेकिन यहां जब लोगों को विराट कोहली के लिए चियर करते देखा तो पता चला वो ही असली सुपरस्टार हैं. मैं एक्साइटेड हूं उन्हें 100वां टी20 मैच खेलते देखने के लिए.'
लाइगर की बॉक्स ऑफिस पर पड़ी धीमी
बातचीत में विजय देवरकोंडा ने अपने बचपन के दिन याद करते हुए बताया कि कैसे वो किसी से रेडियो लेकर हॉस्टल की छत पर जाकर मैच को सुना करते थे. तब उनके पास ना तो टीवी था और ना ही इतने पैसे कि मैच देखने के लिए टीवी खरीद लें.
लाइगर थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से मिक्सड रिस्पॉन्स मिला है. लाइगर ने 33.12 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी, लेकिन उसके बाद से ही फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में है. वहीं राम्या कृष्णन, रौनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म में बॉक्सर माइक टायसन ने भी लाइगर में कैमियो किया है. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तली बनी है.