साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का इंतजार तो आपको बेसब्री से होगा. पर थोड़ा सब्र रखें, फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. मगर उससे पहले लाइगर पर जो आफत आई है उसे जान लेते हैं. जी हां, आपने सही सुना. विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे की फिल्म आफत में फंस गई है. इसके गाने आफत ने ये 'आफत' बुलाई है. वो कैसे, चलिए जानते हैं.
लाइगर के गाने पर विवाद
लाइगर का गाना आफत तो आपने सुना ही होगा, सोशल मीडिया पर इतना ट्रेंड हो रहा है. हर कोई इस गाने पर रील बना रहा है. गाने में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे का धमाकेदार डांस और उनकी गजब केमिस्ट्री किसी का भी दिल जीत ले. लेकिन... गाने पर हो रहा विवाद हम कैसे भूल गए. अगर आपने इस गाने को सुना है तो गौर किया होगा बीच में लिरिक्स आते हैं, 'भगवान के लिए छोड़ दो मुझे, छोड़ दो छोड़ दो मुझे'. गाने में ये डायलॉग अनन्या पांडे को बोलते हुए दिखाया गया है जिसमें वे विजय देवरकोंडा से खुद को छुड़ाते हुए ये बोलती हैं.
आफत गाने ने मचाई 'आफत'
'भगवान के लिए छोड़ दो मुझे', आमतौर पर पुरानी फिल्मों के रेप सीन्स में हमें ये डायलॉग सुनने को मिलता था. ये कॉमन डायलॉग है जिसे आपने हर दूसरी हिंदी फिल्म में सुना होगा. आफत गाने में 'रेप डायलॉग' को शामिल करने पर यूजर्स भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने गाने को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर का कहना है ये गाना हर एडल्ट फिल्म की ओपनिंग में होना चाहिए. लोगों ने गाने के ऐसे लिरिक्स को सुनने के बाद यंग जनरेशन को लेकर चिंता जताई है. यूजर ने लिखा- मैं स्पीचलेस हूं. बॉलीवुड लगातार निराश कर रहा है. हर लिरिक्स में लड़कियों को किसी चीज की तरह परोसा जाता है.
लाइगर भी होगी बायकॉट!
लोगों का कहना है कि गीतकारों की क्रिएटिविटी मर चुकी है. कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने लाल सिंह चड्ढा की तरह लाइगर को बायकॉट करने की मांग की है. शख्स लिखता है- कैसे उन्होंने सोचा कि कूल मॉर्डन सॉन्ग के बीच में रेप सीन का ऐसा डायलॉग डालें. यूजर्स के मुताबिक, इसे जरा भी स्वीकार नहीं किया जा सकता. बढ़ते विवाद के बाद मेकर्स की आफत कितनी बढ़ती है ये तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा. मेकर्स फिल्म के गाने के ये लाइनें हटाते हैं या नहीं, देखना होगा.
फिल्म लाइगर को ट्रेलर रिलीज के बाद से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा था. मगर आफत की रिलीज के बाद लाइगर की मुश्किल बढ़ती दिख रही है. लाइगर 25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. इसे करण जौहर के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. लाइगर को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है. लाइगर पैन इंडिया फिल्म है. इसे साउथ के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जा रहा है. मूवी में इंटरनेशनल बॉक्सर माइक टायसन भी नजर आएंगे. लाइगर बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है, फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सबकी नजरें टिकी हैं.