पिछले कई दिनों से साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की शादी को लेकर जबरदस्त चर्चा है. उनके डेटिंग की चर्चा तो काफी वक्त से है. ये बात और है कि दोनों ने आज तक अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. शादी की खबरों को भी वो अफवाह बताते आए हैं. बीते कुछ दिनों से खबरें हैं कि रश्मिका और विजय 2022 के अंत में शादी करने वाले हैं.
खबरें हैं कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने अपने रिश्ते को अगले स्टेप पर ले जाने का फैसला किया है. इसलिए वे 2022 के खत्म होने से पहले शादी कर लेंगे. अभी वे अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर फोकस कर रहे हैं. इन अटकलों के बीच विजय देवरकोंडा का एक ट्वीट सामने आया है. जिसे उनका शादी की खबरों पर रिएक्शन बताया जा रहा है.
As usual nonsense..
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) February 21, 2022
Don’t we just
❤️ da news!
शादी की खबरों पर विजय देवरकोंडा का रिएक्शन
विजय ने अपने ट्वीट में लिखा- हमेशा की तरह बकवास, क्या हमें इन खबरों से प्यार नहीं हो गया!. फैंस कयास लगा रहे कि विजय ने ये ट्वीट शादी की अटकलों को लेकर किया है. मतलब ये कि एक्टर ने शादी की खबरों को खारिज किया है. उनके लिए ये बस अफवाह है.
इससे पहले बीते दिनों रश्मिका मंदाना का शादी की खबरों पर रिएक्शन आया था. इंडिया टुडे से बात करते हुए रश्मिका ने कहा था- मैं अभी शादी के लिए काफी यंग हूं. मैंने इस बारे में सोचा नहीं है. मुझे एक ऐसा इंसान पसंद आएगा जो मुझे सहज महसूस कराए. अब एक्ट्रेस की बातों से भी यही लग रहा कि शादी उनके लिए अभी काफी दूर है.
रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा ने धूम मचाई थी. फिल्म में उनका काम काफी पसंद किया गया. रश्मिका जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. उनकी दो फिल्में मिशन मजनू और गुडबाय पाइपलाइन में हैं. वहीं विजय की लाइगर अपकमिंग रिलीज है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.