scorecardresearch
 

Pushpa की 'श्रीवल्ली' संग शादी की खबरों को Vijay Deverakonda ने बताया बकवास, चर्चा में ट्वीट

साउथ फिल्मों के जाने माने स्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिलेशन में होने और शादी करने की खबरें तो आपने सुनी ही होंगीं. चर्चा है वे दोनों इस साल के अंत में शादी कर लेंगे. पर विजय ने शादी की खबरों को बकवास बता दिया है. जानें एक्टर ने क्या लिखा.

Advertisement
X
विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना
विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विजय-रश्मिका की केमिस्ट्री की धूम
  • दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा

पिछले कई दिनों से साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की शादी को लेकर जबरदस्त चर्चा है. उनके डेटिंग की चर्चा तो काफी वक्त से है. ये बात और है कि दोनों ने आज तक अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. शादी की खबरों को भी वो अफवाह बताते आए हैं. बीते कुछ दिनों से खबरें हैं कि रश्मिका और विजय 2022 के अंत में शादी करने वाले हैं.

Advertisement

खबरें हैं कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने अपने रिश्ते को अगले स्टेप पर ले जाने का फैसला किया है. इसलिए वे 2022 के खत्म होने से पहले शादी कर लेंगे. अभी वे अपने प्रोफेशनल फ्रंट  पर फोकस कर रहे हैं. इन अटकलों के बीच विजय देवरकोंडा का एक ट्वीट सामने आया है. जिसे उनका शादी की खबरों पर रिएक्शन बताया जा रहा है.

Twitter ने बना दी जोड़ी, DM से शुरू हुई Hrithik Roshan-Saba Azad की दोस्ती! चर्चा में रिलेशनशिप स्टेटस
 

शादी की खबरों पर विजय देवरकोंडा का रिएक्शन
विजय ने अपने ट्वीट में लिखा- हमेशा की तरह बकवास, क्या हमें इन खबरों से प्यार नहीं हो गया!. फैंस कयास लगा रहे कि विजय ने ये ट्वीट शादी की अटकलों को लेकर किया है. मतलब ये कि एक्टर ने शादी की खबरों को खारिज किया है. उनके लिए ये बस अफवाह है.

Advertisement

इससे पहले बीते दिनों रश्मिका मंदाना का शादी की खबरों पर रिएक्शन आया था. इंडिया टुडे से बात करते हुए रश्मिका ने कहा था- मैं अभी शादी के लिए काफी यंग हूं. मैंने इस बारे में सोचा नहीं है. मुझे एक ऐसा इंसान पसंद आएगा जो मुझे सहज महसूस कराए. अब एक्ट्रेस की बातों से भी यही लग रहा कि शादी उनके लिए अभी काफी दूर है.

शादी के बाद एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे Farhan Akhtar-Shibani Dandekar, लव बर्ड्स ने पैपराजी को बांटी मिठाइयां
 

रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा ने धूम मचाई थी. फिल्म में उनका काम काफी पसंद किया गया. रश्मिका जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. उनकी दो फिल्में मिशन मजनू और गुडबाय पाइपलाइन में हैं. वहीं विजय की लाइगर अपकमिंग रिलीज है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

 

Advertisement
Advertisement