साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की मचअवेटेड फिल्म लाइगर की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. नया साल शुरू होने से पहले और 2021 के आखिरी दिन फैंस को ट्रीट देते हुए मेकर्स ने लाइगर की पहली झलक रिलीज कर दी है.
लाइगर की पहली झलक रिलीज, विजय देवरकोंडा को देख उड़ेंगे होश
स्पोर्ट्स ड्रामा लाइगर की ये झलक देख आपकी फिल्म देखने की बेताबी और बढ़ जाएगी. ये कहानी है एक किक बॉक्सर की, जो मुबई की झुग्गियों में पला बढ़ा है और चाय की दुकान चलाता है. कैसे वो आज इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश को रीप्रेजेंट कर रहा है, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसे किन परिस्थितियों का सामना पड़ा है? इन सारे सवालों के जवाब तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेंगे. अभी इतना जरूर कह सकते हैं कि विजय की ये फिल्म एक बार फिर से देशभर में धमाल मचाने वाली है.
BB: Shamita Shetty की बात सुन फूटा Salman Khan का गुस्सा, एक्ट्रेस पर चिल्लाए, लगीं रोने
क्योंकि ये पैन इंडिया मूवी है. इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. वैसे भी फिल्म अर्जुन रेड्डी देखने के बाद हिंदी ऑडियंस विजय देवरकोंडा की फैन बन गई है. लाइगर में एक बार फिर विजय देवरकोंडा एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं. गुस्सैल और एग्रेसिव मोड में विजय देवरकोंडा का कोई सानी नहीं. लाइगर में एक बार फिर फैंस को वही एग्रेसिव एक्टर देखने को मिलेगा. पुरी जगन्नाथ ने फिल्म का डायरेक्शन किया है.
Abhijeet Bichukale को जम्हाई लेते देख भड़के Salman Khan, बोले- जाओ बिस्तर पर जाके सो जाओ
करण जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. मूवी में पूर्व बॉक्सर माइक टायसन, अनन्या पांडे, रोनित रॉय, राम्या कृष्णन भी अहम रोल में दिखेंगी. माइक टायसन इस फिल्म से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. लाइगर मूवी से अनन्या पांडे अपना साउथ डेब्यू कर रही हैं. लाइर को अगले साल 25 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज किया जाएगा.