विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म 'लाइगर' को लेकर आ रहीं बॉक्स ऑफिस (Liger Box Office) रिपोर्ट्स इस तरफ इशारा कर रही हैं कि ये बहुत जल्दी ही बुरी तरह फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में जाने वाली है. विजय के साथ फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Panday) फीमेल लीड हैं और राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और अली भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. बॉक्सिंग लेजेंड माइक टाइसन (Mike Tyson) फिल्म में एक कैमियो रोल में हैं.
बॉक्स ऑफिस पर 15.95 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ 'लाइगर' ने खाता खोला था. लेकिन पहले दिन की कमाई के बाद इसके कलेक्शन में ऐसी गिरावट आई कि रविवार जैसे छुट्टी वाले दिन भी फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ का आंकड़ा नहीं पार कर पाया. अब 'लाइगर' की सोमवार की कमाई सामने आने लगी है और ये नंबर इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर 'लाइगर' का बिस्तर जल्दी ही गोल होने वाला है.
सोमवार को 50% गिरावट
'लाइगर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जो शुरूआती आंकड़े सामने आ रहे हैं, उनके हिसाब से फिल्म ने रविवार की तुलना में 50% से ज्यादा की गिरावट झेली है. रविवार को 5.24 करोड़ रुपये कमाने वाली 'लाइगर' का, सोमवार का कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये के आसपास रहा. इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Liger Worldwide Collection) में 50 करोड़ का आंकड़ा तो छू ही लिया है. लेकिन भारत में 'लाइगर' (Liger India Collection) की कमाई 37-38 करोड़ के बीच ही हुई है. बॉक्स ऑफिस पर, पहले सोमवार को फिल्मों की कमाई बता देती है कि आगे उनका क्या हश्र होने वाला है. और 'लाइगर' के आंकड़े बताते हैं कि ये फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित होने वाली है.
शोज हो रहे कैंसिल
सोमवार को 'लाइगर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आने के बाद कई जगह से फिल्म के शोज कैंसिल होने की भी खबरें हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 'लाइगर' के 90% शोज कैंसिल कर दिए गए हैं. ऐसे में विजय देवरकोंडा की फिल्म का भविष्य बहुत अच्छा तो नहीं ही नजर आ रहा है.
हिंदी में बेहतर कमाई, फिर भी मुश्किलें
विजय देवरकोंडा और 'लाइगर' अगर चाहें तो इस कमाई से एक पॉजिटिव पॉइंट निकाल सकते हैं. 'लाइगर' की कमाई में, फिल्म के हिंदी वर्जन का कंट्रीब्यूशन काफी बड़ा है. भारत ही नहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी उम्मीद से काफी ज्यादा कम कमा रही 'लाइगर' का हिंदी वर्जन जनता को ठीकठाक पसंद आ रहा है. रिलीज के दिन गुरुवार को 'लाइगर' के इंडियन कलेक्शन में जहां सबसे ज्यादा हिस्सा, फिल्म के तेलुगू वर्जन का था. वहीं शुक्रवार से 'लाइगर' के डेली कलेक्शन में सबसे ज्यादा हिस्सा हिंदी वर्जन की कमाई से आया है.
गुरुवार को 'लाइगर' हिंदी में बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और इसने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके अगले दिन से फिल्म का हिंदी वर्जन ठीकठाक रेंज में कमाई कर रहा है. 'लाइगर' (हिंदी) ने दूसरे दिन से कुछ इस तरह कमाई की है:
शुक्रवार- 4.5 करोड़ रुपये, शनिवार- 4.3 करोड़ रुपये, रविवार- 3.8 करोड़ रुपये.
सोमवार के कलेक्शन में हिंदी वर्जन की कमाई कितनी है ये अभी साफ नहीं है. लेकिन अभी तक के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड के हिसाब से अगर सोमवार को 'लाइगर' के कलेक्शन में से आधे भी सिर्फ हिंदी वर्जन से आए हैं, तो 'लाइगर' (हिंदी) ने 5 दिन में लगभग 15 करोड़ रुपये से थोड़े ज्यादा कमाए हैं.
लाइगर का बॉक्स ऑफिस गणित
रिपोर्ट्स बताती हैं कि विजय की पॉपुलैरिटी देखते हुए, फिल्म के मेकर्स करण जौहर और पुरी जगन्नाथ 'लाइगर' के थिएट्रिकल राइट्स के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स से 30 करोड़ की डिमांड कर रहे थे. ये सच है या नहीं, ऐसा कहना मुश्किल है. मगर हिंदी बॉक्स ऑफिस के लिए विजय नए हैं इसलिए माना जा सकता है कि 'लाइगर' (हिंदी) को 30 करोड़ से तो कम में बेचा गया होगा. लेकिन ये अमाउंट कितना है, ये कह पाना मुश्किल है.
अगर 'लाइगर' ने हिंदी में अभी तक 15 करोड़ कमाए हैं, तो माना जा सकता है कि अभी भी ये ब्रेक-इवन नंबर से ठीकठाक पीछे होगी. ब्रेक इवन मतलब वो आंकड़ा जितने में डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म खरीदी है. जैसे, ऊपर बताया 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा अगर सच है तो, 'लाइगर' (तेलुगू) के लिए ब्रेक इवन नंबर 30 करोड़ होगा. ब्रेक इवन नंबर के बाद फिल्म जो कुछ कमाती है वो प्रॉफिट होता है, उसी से फिल्म का हिट या फ्लॉप होना तय होता है.
कुल मिलाकर अनुमान ये कहता है कि हिंदी में 15 करोड़ से ज्यादा कमा लेने के बावजूद 'लाइगर' (हिंदी) अभी प्रॉफिट में नहीं कही जा सकती. फिल्म के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को देखते हुए ये साफ है कि अन्य भाषाओं में तो 'लाइगर' फ्लॉप है ही, मगर एक आखिरी उम्मीद नजर आ रहे हिंदी वर्जन में भी फिल्म का हाल बुरा ही है, हालांकि, हिंदी कमाई का इशारा ये है कि हिंदी फिल्में देखने वालों में विजय देवरकोंडा की पॉपुलैरिटी ठीकठाक बन रही है.