scorecardresearch
 

Liger IMDb Rating: 'लाइगर' का बुरा हाल, लाल सिंह चड्ढा के सामने पड़ी फीकी, मिली सबसे कम IMDb रेटिंग

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म रिलीज के चंद दिनों में ही दर्शकों की उम्मीदों को तोड़ती हुई नजर आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी ठंडा बिजनेस कर रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि IMDb की सबसे खराब रेटिंग की लिस्ट में लाइगर ने लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
विजय देवरकोंडा और आमिर खान
विजय देवरकोंडा और आमिर खान

'नाम बड़े और दर्शन छोटे...' ये कहावत तो अक्सर आपने सुनी होगी. लेकिन अब विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर का हाल देखकर ये बात सच ही लग रही है. विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. लेकिन रिलीज से पहले ही लाइगर के बज को देखकर लगा था कि विजय देवरकोंडा की फिल्म दर्शकों के दिलों को जीत लेगी. लेकिन अफसोस ऐसा हुआ नहीं. 

Advertisement

ठंडी पड़ी विजय देवरकोंडा की लाइगर

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म रिलीज के चंद दिनों में ही दर्शकों की उम्मीदों को तोड़ती हुई नजर आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी ठंडा बिजनेस कर रही है. 

लाइगर की रिलीज से पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन पर भारी पड़ जाएगी. लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. विजय देवरकोंडा की लाइगर IMDb की लिस्ट में सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म बन गई है. 

IMDb की सबसे खराब रेटिंग की लिस्ट में लाइगर ने लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन को भी पीछे छोड़ दिया है. IMDb की लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म को 4.6 रेटिंग मिली है. लाल सिंह चड्ढा की रेटिंग 5 है. वहीं, लाइगर इस रेटिंग में सबसे पीछे रह गई है. लाइगर की रेटिंग अभी तक 10 में से सिर्फ 2.5 है. 

Advertisement

यहां देखें लाइगर की IMDb रेटिंग-

 

यहां देखें लाल सिंह चड्ढा की रेटिंग

विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर को लेकर भी रिलीज से पहले ही बायकॉट ट्रेंड चलाया गया. लाल सिंह चड्ढा की तरह लाइगर की कमाई पर भी बायकॉट ट्रेंड का असर पड़ता हुआ दिख रहा है. लाइगर को ज्यादातर निगेटिव रिव्यूज मिले हैं. फिल्म कमाई के मामले में स्ट्रगल कर रही है.

फिल्म लाइगर की बात करें तो मूवी में विजय एक किक बॉक्सर के रोल में दिखे हैं. अनन्या पांडे के साथ उनका लव एंगल दिखाया गया है. फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है और इसे तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है. अब देखते हैं आने वाले दिनों में लाइगर बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है. 

 

 

Advertisement
Advertisement