Koffee With Karan Season 7: कॉफी विद करण के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर धमाल मचाने को तैयार है. शो का प्रोमो सामने आ चुका है. जाह्नवी और सारा की मस्ती की झलक भी दिख चुकी है. इसके अलावा एक्ट्रेसेस ने कई सीक्रेट भी खोलने शुरू कर दिये है. प्रोमो देख कर सबको पता चल चुका है कि तेलुगु एक्टर विजय देवरकोंडा सारा अली खान के क्रश हैं. वहीं अब विजय देवरकोंडा ने भी सारा की भावनाओं पर अपना कमेंट किया है.
देवरकोंडा ने सारा के लिये क्या कहा
कॉफी विद करण के लेटेस्ट प्रोमो में करण, सारा से पूछते हैं कि वो फिल्म इंडस्ट्री के किस लड़के को डेट करना चाहेंगी. करण के सवाल पर पहले तो सारा ना... ना... करती दिखीं. वहीं थोड़ी देर बाद उन्होंने बता ही दिया कि विजय देवरकोंडा उनका क्रश हैं. सारा के मुंह से देवरकोंडा का नाम सुनने के बाद जाह्नवी भी जोर से हंसने लगती हैं.
वहीं अब सारा के दिल की बात विजय देवरकोंडा तक पहुंच चुकी हैं. यही नहीं, एक्टर ने सारा की बातों का जवाब भी दिया है. विजय देवरकोंडा ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, आपने जैसे मुझे देवरकोंडा कहा प्यारा लगा. 'लीगर' स्टार आगे लिखते हैं कि हग और स्नेह भेज रहा हूं, सारा अली खान-जाह्नवी कपूर. विजय देवरकोंडा की स्टोरी देखने के बाद सारा अली खान आज खुश तो बहुत होंगी.
क्या होगी नये रिश्ते की शुरुआत?
विजय देवरकोंडा के लिये सारा के मन की बात जानने के बाद अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या इनकी कहानी आगे बढ़ेगी. क्योंकि सारा और कार्तिक के रिश्ते की शुरुआत भी कॉफी विद करण से ही हुई थी. करण के शो पर ही सारा ने बताया था कि वो कार्तिक को डेट करना चाहती हैं. इसके बाद कार्तिक और सारा अकसर एक-दूसरे के साथ हैंगआउट करते देखे जाने लगे. अब देखते हैं कि आगे विजय देवरकोंडा और सारा पर कितनी सारी कहानियां बनती हैं.