scorecardresearch
 

Liger हुई फ्लॉप, अब Vijay Deverakonda अपनी जेब से करेंगे नुकसान की भरपाई, देंगे 6 करोड़?

फिल्म 'लाइगर' से जैसी उम्मीद की गई थी, इसने बॉक्स ऑफिस पर वैसा परफॉर्म नहीं किया. इसकी वजह फिल्म के मेकर्स को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाया गया था. खबर है कि फिल्म से हुए प्रोड्यूसर के नुकसान की भरपाई विजय देवरकोंडा को खुद अपनी जेब से करनी होगी. 

Advertisement
X
विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा का बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप हो गया है. विजय की फिल्म 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है. ऐसे में खबर आ रही है कि फिल्म के फ्लॉप होने से प्रोड्यूसर को हुए नुकसान की भरपाई विजय देवरकोंडा को खुद अपनी जेब से करनी होगी. 

Advertisement

विजय देंगे कमाई का एक हिस्सा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'लाइगर' से जैसी उम्मीद की गई थी, इसने बॉक्स ऑफिस पर वैसा परफॉर्म नहीं किया. इसकी वजह फिल्म के मेकर्स को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाया गया था. साथ ही देशभर में इसका जमकर प्रमोशन किया गया था. हालांकि अपने पहले हफ्ते में फिल्म के हिंदी वर्जन ने महज 18 करोड़ रुपये की ही कमाई की.

अब न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी कमाई का एक हिस्सा प्रोड्यूसर चार्मी कौर और अन्य सह-प्रोड्यूसर्स को देंगे. बताया जा रहा है कि यह अमाउंट 6 करोड़ रुपये होगा. 

प्रोड्यूसर ने रोकी दूसरी फिल्म

खबर यह भी है कि प्रोड्यूसर चार्मी ने विजय देवरकोंडा के साथ अपनी अगली फिल्म को रोक दिया है. JGM नाम की इस फिल्म को रोकने का कारण बजट में आने वाली दिक्कतों को बताया जा रहा है. 'लाइगर' के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ही इस फिल्म का भी निर्देशन कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के दो शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गई थी.

Advertisement

सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

इन सभी खबरों के बीच चार्मी कौर ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है. चार्मी ने एक ट्वीट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, 'चिल करो यार. मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं. पुरी कनेक्ट्स (प्रोडक्शन हाउस) वापस आएगा. बड़ा और बेहतर बनकर. तब तक जियो और जीने दो.'

डायरेक्टर भी करेंगे नुकसान की भरपाई

इससे पहले ई टाइम्स ने बताया था कि डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने 'लाइगर' के डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई करने का जिम्मा उठाया है. साउथ के एक डिस्ट्रीब्यूटर वारंगल श्रीनू ने इस बात की पुष्टि भी की थी. उन्होंने बताया था कि पुरी हैदराबाद जाकर खुद पैसे वापसी की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे. साथ ही वारंगल ने बताया था कि उन्होंने साउथ में फिल्म 'लाइगर' को डिस्ट्रीब्यूट किया है, जिसके चलते उन्होंने अपनी 65 परसेंट इन्वेस्टमेंट से हाथ धोना पड़ा.

विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन ने काम किया है. इसके अलावा रोनित रॉय और फेमस बॉक्सर माइक टायसन भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए. 'लाइगर' के हिंदी वर्जन को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. विजय देवरकोंडा जल्द ही तेलुगू फिल्म कुशी में समांथा प्रभु संग नजर आएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement