scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor की 'Ramayan' में विभीषण बनेगा ये साउथ एक्टर! फीस पर अटकी है बात

रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर 'राम', साई पल्लवी 'सीता', यश 'रावण' और डायरेक्टर नितेश ने विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति को अप्रोच किया है. अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो जल्द ही डायरेक्टर अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

Advertisement
X
विजय सेतुपति, रणबीर कपूर
विजय सेतुपति, रणबीर कपूर

बीते साल डायरेक्टर नितेश तिवारी ने 'रामायण' फिल्म बनाने की घोषणा की थी. इसी के साथ ये भी बताया था कि रणबीर कपूर 'राम' का रोल अदा करेंगे. अब खबर आ रही है कि रणबीर कपूर की 'रामायण' में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की भी एंट्री हो सकती है. वो विभीषण का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. हालांकि, इसपर नितेश या उनकी टीम की ओर से अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. 

Advertisement

विजय बनेंगे 'विभीषण'?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर 'राम', साई पल्लवी 'सीता', यश 'रावण' और डायरेक्टर नितेश ने विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति को अप्रोच किया है. अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो जल्द ही डायरेक्टर अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. विभीषण यानी रावण का भाई. यश और विजय साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं. 

सूत्र के हवाले से पता लगा है कि नितेश कुछ दिनों पहले ही विजय से इस रोल के सिलसिले में मिले थे. अपने साथ वो स्क्रिप्ट भी लेकर गए थे. विजय को जब नितेश ने पूरी कहानी नैरेट की तो उन्हें वो काफी पसंद भी आई. दोनों के बीच अभी बातचीत चल रही है, क्योंकि फीस को लेकर बात अटक गई है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की 'रामायण' काफी बड़े पैमाने पर बनने वाली है. सनी देओल का नाम फिल्म में 'हनुमान' के किरदार के लिए सामने आ रहा है. वहीं, लारा दत्ता को 'कैकई' के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. बॉडी देओल के पास भी नितेश गए थे, 'कुंभकरण' का रोल लेकर, लेकिन एक्टर ने इस रोल को करने से इनकार कर दिया. 

Advertisement

'रामायण' को नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं. मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि ये फिल्म आने वाले साल 2025 दिवाली पर रिलीज की जाए. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कास्ट फाइनलाइज होने ही वाली है. हालांकि, पूरी स्टार कास्ट को लेकर मेकर्स की ओर से अबतक कोई घोषणा नहीं हुई है.     

Live TV

Advertisement
Advertisement