scorecardresearch
 

'सेक्रेड गेम्स' के लिए फाइनल था विजय वर्मा का नाम, दिया कॉस्टयूम का नाप, मगर कर दिया बाहर

विजय ने अपना करियर 2012 में आई फिल्म 'चित्तगोंग' से शुरू किया था और वो 'मानसून शूटआउट', 'पिंक' और 'राग देश' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके थे. लेकिन ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री 'गली बॉय' में नजर आने से पहले वो काफी स्ट्रगल कर रहे थे.

Advertisement
X
विजय वर्मा
विजय वर्मा

नेटफ्लिक्स सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' में विजय भले एक पायलट के रोल में नजर आ रहे हों, मगर 'गली बॉय' से पहले उनके लिए अपने करियर की दिशा तय करना बहुत चैलेंजिंग हो रहा था. 

Advertisement

विजय ने अपना करियर 2012 में आई फिल्म 'चित्तगोंग' से शुरू किया था और वो 'मानसून शूटआउट', 'पिंक' और 'राग देश' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके थे. लेकिन ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री 'गली बॉय' में नजर आने से पहले वो काफी स्ट्रगल कर रहे थे.

2019 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' में विजय ने मोईन का किरदार निभाया, जिसने उन्हें सबसे ज्यादा एक्सपोजर दिया. विजय ने बताया है कि जोया अख्तर की 'गली बॉय' मिलने से पहले वो ऐसे एक्टर थे जिसके पास कोई फिल्म ऑफर नहीं थे और उनमें अपनी पहचान बनाने की भूख बहुत ज्यादा थी. 

'सेक्रेड गेम्स' के लिए फाइनल हो गए थे विजय 
इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में विजय ने बताया, ''गली बॉय' से ठीक पहले तक मेरे पास कोई ऑफर नहीं होते थे. कास्टिंग डायरेक्टर्स को मुझपर यकीन तो था मगर बहुत लंबे समय तक मुझे मौके ही नहीं दिए जाते थे.' 

Advertisement

विजय ने बताया कि उन्होंने रोल पाने की आस में बहुत सारे ऑडिशन दिए थे. लेकिन ये बहुत आसान नहीं था क्योंकि उन्हें कई बार प्रोजेक्ट्स के लिए फाइनल कर लिया गया और फिर अचानक से मना भी कर दिया गया, जैसे कि अनुराग कश्यप की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' से. 

विजय ने बताया, 'कुछ ऑडिशन में, मैं वेटिंग लिस्ट में था, टॉप फाइव में था, टॉप टू में था और फिर मुझे फाइनल कर लिया गया और ड्रॉप कर दिया गया! 'सेक्रेड गेम्स' के लिए मुझे फाइनल कर लिया गया था, मैंने अपने कॉस्टयूम का नाप भी दे दिया था और फिर मुझे ड्रॉप कर दिया गया. इस तरह की चीजें होती थीं, लेकिन मेरे अंदर कहीं न कहीं यकीन बाकी रहा. 'गली बॉय' के बाद काम मिलना शुरू हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि काम के लिए मेरी भूख इतनी बढ़ गई थी कि इस फिल्म के बाद मैंने बहुत सारे ऑफर ले लिए.' 

नेगेटिव रोल्स के ही मिलने लगे ऑफर
विजय ने कहा कि 'गली बॉय' के बाद उन्हें ये लगा कि जो भी मौके मिल रहे हैं वो छोड़ने नहीं चाहिए. लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें नेगेटिव रोल्स के खांचे में फिट करना शुरू कर दिया था. आलिया भट्ट स्टारर 'डार्लिंग्स' में वो एक बेरहम पति के रोल में नजर आए, जबकि सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' में वो सीरियल किलर के रोल में नजर आए. 

Advertisement

'जब 'डार्लिंग्स' हुई, मैं खुद को इस रोल में इमेजिन नहीं कर पा रहा था और फिर कई ऐसे किरदार मिले जिसमें मैं बुरी तरह भयानक, डरावने और खूंखार मर्दों का किरदार निभा रहा था. मेरे अंदर एक हिस्सा था जो ये स्टीरियोटाइप तोड़ना चाहता था लेकिन मैं शायद खुद से ये नहीं कर सकता था. मुझे फिल्ममेकर्स से बहुत सपोर्ट मिला, जिन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे इस तरह से देखा है और मुझे कुछ नया ऑफर करना चाहते थे.' 

विजय ने कहा कि सुजॉय ने इसी तरह उन्हें 'जानेजां' दी थी और इसमें उन्हें एक नए अंदाज में दिखाया. इसी तरह होमी अदजानिया ने उन्हें 'मर्डर मुबारक' और अनुभव सिन्हा ने उन्हें 'IC 814' में रोल दिया. 

विजय ने कहा, 'अगर किसी ने सिर्फ 'डार्लिंग्स' और 'दहाड़' देखी है तो वो कभी नहीं सोचेगा कि मुझसे कोई बहुत अच्छा किरदार करवाया जा सकता है. इंडस्ट्री बहुत रहस्यमयी तरीके से काम करती है, जब उन्हें आप में पोटेंशियल दिखता है, तो वो आपको अपनी दूसरी साइड दिखाने का मौका भी देते हैं. मैंने कोई स्टीरियोटाइप नहीं तोड़ा, क्योंकि मैंने कोई स्टीरियोटाइप बनाया ही नहीं. उन्होंने ही बनाया, उन्होंने ही तोड़ा.' 

विजय इन दिनों नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'IC 814' में नजर आ रहे हैं. दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइन्स के प्लेन की हाईजैकिंग पर बने इस शो में विजय ने प्लेन के पायलट का किरदार निभाया है. शो में उनके काम की बहुत तारीफ भी की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement