Vikram Vedha Box Office Prediction Day 1: सिल्वर स्क्रीन पर धमाका होने वाला है. 2022 की मचअवेटेड फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. विक्रम वेधा का जबरदस्त बज देखकर माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ सकती है.
जोरों पर चल रही फिल्म की एडवांस बुकिंग
फिल्म की रिलीज हो चुकी है और रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर ली है. एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म रिलीज के पहले दिन 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
भूल भुलैया 2 को देगी टक्कर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम वेधा बिग ओपनिंग के साथ कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को पछाड़ सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रह्मास्त्र के बाद विक्रम वेधा 2022 की सेकेंड बिग ओपनर फिल्म बन सकती है. बता दें कि भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि ब्रह्मास्त्र का हिंदी में फर्स्ट डे का कलेक्शन 36 करोड़ रुपये था.
विक्रम वेधा का पोन्नियिन सेल्वन से हो रहा क्लैश
'विक्रम वेधा' को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है. 'विक्रम वेधा' तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है. तमिल वर्जन साल 2017 में रिलीज हुआ था. ऑरिजनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे. ये एक एक्शन-थ्रिलर है. 'विक्रम वेधा' की कहानी एक सख्त पुलिस वाले विक्रम (सैफ अली खान) और एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) के बारे में है.
बॉक्स ऑफिस पर 'विक्रम वेधा' का क्लैश मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन से हो रहा है. पोन्नियिन सेल्वन चोल साम्राज्य के स्वर्णिम इतिहास को दिखाती एक पैन इंडिया फिल्म है. मूवी को काफी रिसर्च के बाद बड़े बजट में बनाया गया है. अब देखते हैं कि इन फिल्मों से किस फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलता है और कौन किसपर भारी पड़ती है.