scorecardresearch
 

Vikram Vedha Teaser: 'न कोई भगवान, न कोई शैतान...' गैंगस्टर बने ऋतिक का किलर स्वैग, पावरपैक्ड एक्शन में सैफ करेंगे सरप्राइज

फिल्म विक्रम वेधा का टीजर रिलीज हो गया है. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. ऋतिक रोशन गैंगस्टर वेधा और सैफ अली खान कॉप विक्रम के रोल में हैं. क्रिटिक्स और पब्लिक को टीजर पसंद आया है. टीजर सैफ और ऋतिक रोशन के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है.

Advertisement
X
सैफ अली खान-ऋतिक रोशन
सैफ अली खान-ऋतिक रोशन

Vikram Vedha Teaser Release: 'अच्छे और बुरे के बीच तो फर्क करना आसान है लेकिन यहां तो दोनों ही बुरे हैं...' 2022 की मचअवेटेड फिल्म विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. यकीन मानिए ये टीजर नहीं देखा तो क्या ही देखा. 2017 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपथी ने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि लोगों के दिल जीत लिए. अब फिर से सिल्वर स्क्रीन पर विक्रम और वेधा लौट रहे हैं, मगर बिल्कुल नए अवतार और स्वैग में.

Advertisement

सैफ-ऋतिक मचाएंगे धमाल

तमिल मूवी विक्रम वेधा के हिंदी वर्जन में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं. इस मूवी से ऋतिक रोशन तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं. ऋतिक की वापसी के लिए इस फिल्म से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था. 1.46 सेकंड का टीजर रोंगटे खड़े करने वाला है. टॉप लेवल एक्शन, दमदार डायलॉगबाजी और थ्रिलर से भरपूर ये टीजर सैफ और ऋतिक के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. विक्रम वेधा के हिंदी वर्जन को भी ऑरिजनल फिल्म के मेकर्स पुष्कर-गायित्री ने डायरेक्ट किया है.

कैसा है टीजर?
यूपी के बैकड्रॉप पर तैयार इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की पावरपैक्ड परफॉर्मेंस तो नजर आ ही रही है. लेकिन उनका लुक भी लाजवाब है. एक ओर जहां ऋतिक कुर्ते और सन ग्लासेस में विलेन के रूप में कहर ढा रहे हैं, तो वहीं पुलिस के अवतार में सैफ का इंटेंस लुक भी जबरदस्त है. ऋतिक का यह रॉ ऐंड रगेड लुक आपको सीटियां बजाने पर मजबूर कर देगा. फिल्म की कहानी अच्छाई वर्जेस बुराई के तर्ज पर तैयार की गई है.जहां फिल्म में ऋतिक चोर तो सैफ अली खान पुलिस के किरदार में हैं. 

Advertisement

देखें टीजर..

टीजर देखकर यही लग रहा है कि ऋतिक अग्निपथ के बाद एक बार फिल्म ग्रे और निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं.वेधा के किरदार को उन्होंने आत्मसात किया है. टीजर लॉन्च के दौरान ऋतिक ने बताया कि ओरिजनल फिल्म देखने के बाद से ही वे इस फिल्म को लेकर मेनिफेस्ट कर रहे थे.अब जाकर उनका यह सपना पूरा हुआ है.वहीं सैफ ऋतिक संग अपने काम करने के एक्सपीरियंस पर हंसते हुए कहते हैं कि काम के दौरान जो एक्सपीरियंस रहे हैं,  उस पर तो पूरी किताब लिख डालूं. 

ऋतिक ने वेधा के स्वैग को खूबसूरती से पकड़ा है. सैफ अली खान के किरदार पर बेशक और पत्ते खुलने वाले हैं.यह तो ट्रेलर में ही पता चल पाएगा कि इंस्पेक्टर विक्रम बने सैफ वेधा को कितना कॉम्प्लीमेंट कर पाते हैं. टीजर में फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की झलक मिली, जो ओरिजनल फिल्म से ही ली गई है. बैकग्राउंड म्यूजिक की वजह किरदार और भी इंपैक्टफुल लग रहे हैं.

फिल्म के टीजर की हो रही तारीफ

मंगलवार को टीजर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां मूवी की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. ऋतिक और सैफ का टशन देखने लायक था. टीजर  देखने के बाद क्रिटिक्स ने तारीफों के पुल बांधे. ऋतिक रोशन, सैफ अली खान के काम को सराहा गया. अब जब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है तो मुंह से बस यही निकलता है- What a teaser! सैफ और ऋतिक छा गए. 

Advertisement

लोगों ने टीजर पर कैसे रिएक्ट किया?

विक्रम वेधा के टीजर को पब्लिक भी एपिक रिस्पॉन्स दे रही है. फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है. अब आप ही सोचिए जब फिल्म का टीजर इतना धमाकेदार है तो पिक्चर कितनी  शानदार होगी. विक्रम वेधा की रिलीज का अब फैंस से इंतजार नहीं हो पा रहा. मूवी 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी में राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमी, योगिता बिहानी भी अहम रोल में दिखेंगे. इस मूवी के लिए पहले शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था. मगर उन्होंने मना कर दिया था. 

आपको कैसा लगा विक्रम वेधा का टीजर? हमें जरूर बताएं.


 

Advertisement
Advertisement