scorecardresearch
 

'12वीं फेल' ने टॉप की इंडियन फिल्मों की रैंकिंग, 'ओपनहाइमर' जैसी हॉलीवुड फिल्मों से भी ज्यादा है रेटिंग

विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' को जनता से बहुत प्यार मिला है. 2023 की इस सरप्राइज हिट ने अब एक नया कमाल किया है. IMDB पर ये फिल्म सबसे ज्यादा रेटिंग वाली इंडियन फिल्म बन गई है. इसकी रेटिंग पिछले साल आई कई हॉलीवुड फिल्मों से भी बेहतर है.

Advertisement
X
'12वीं फेल' में विक्रांत मैसी
'12वीं फेल' में विक्रांत मैसी

'परिंदा' और '1942: अ लव स्टोरी' जैसी कमाल की फिल्में बना चुके डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' लगातार जनता का दिल जीत रही है. विक्रांत मेसी और मेधा शंकर स्टारर इस फिल्म को जनता खूब पसंद कर रही है. रियल लाइफ पर बेस्ड ये फिल्म 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया और सरप्राइज हिट बन गई. 

Advertisement

मगर दो महीने से ज्यादा समय बाद भी इस फिल्म का जादू जनता के सर चढ़कर बोल रहा है. अब '12वीं फेल' ने एक नया कमाल किया है. विक्रांत मैसी की फिल्म, IMDB पर इंडियन फिल्मों की रेटिंग में टॉप पोजीशन पर काबिज हो गई है. 10 में से 9.2 रेटिंग वाली '12वीं फेल' 250 भारतीय फिल्मों में सबसे ऊपर है. 

क्लासिक इंडियन फिल्मों से बेहतर रेटिंग 
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म को कई ऑल टाइम इंडियन क्लासिक फिल्मों से भी ज्यादा रेटिंग हासिल हुई है. '12वीं फेल' के बाद IMDB की टॉप 5 लिस्ट में 1993 में आई एनिमेटेड फिल्म 'रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम' आती है. मणिरत्नम की कमल हासन स्टारर 'नायकन' इस लिस्ट में तीसरे और ऋषिकेश मुखर्जी की हिंदी क्लासिक 'गोलमाल' चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर, बतौर डायरेक्टर आर माधवन की पहली फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बी इफ़ेक्ट' है. 

Advertisement

पिछले साल की हॉलीवुड फिल्मों से भी बेहतर रेटिंग 
9.2 की रेटिंग के साथ '12वीं फेल' ने 2023 की कई ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. पिछले साल एकसाथ आई फिल्मों 'ओपनहाइमर' (8.4) और 'बार्बी' (6.9) दोनों की रेटिंग विक्रांत की फिल्म से कम है. जबकि सिनेमा लेजेंड कहे जाने वाले मार्टिन स्कॉरसिसी की 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' भी 7.8 रेटिंग के साथ '12वीं फेल से पीछे है. 

रियल लाइफ कहानी है '12वीं फेल'
विक्रांत मैसी की फिल्म रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म है, जो अनुराग पाठक की एक किताब पर आधारित है. फिल्म की कहानी, जीवन की मुश्किलों और गरीबी से लड़कर आई.पी.एस. ऑफिसर बने मनोज कुमार शर्मा की लाइफ से प्रेरित है. फिल्म ये भी दिखाती है कि अब उनकी पत्नी बन चुकीं आई.आर.एस. ऑफिसर श्रद्धा जोशी ने कैसे लगातार उनका साथ दिया.  

'12वीं फेल' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने के बाद और भी ज्यादा लोगों ने इस फिल्म को देखा और सोशल मीडिया पर ये फिल्म लोगों की चर्चा का हॉट टॉपिक है.

Live TV

Advertisement
Advertisement